
मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सुहाना की हर एक पोस्ट खूब वायरल होती है। हाल ही में सुहाना ने एक ऐसी पोस्ट शेयर की है, जो काफी चर्चा में है। दरअसल, अपनी इस पोस्ट में सुहाना न्यूयॉर्क छोड़ने की ओर इशारा करती नजर आ रही हैं। बता दें कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना पिछले कई सालों से अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में पढ़ाई कर रही हैं, हालांकि अब अपनी इस पोस्ट से उन्होंने इस शहर को छोड़ने के संकेत दिए हैं।
सुहाना ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर की है, उसमें एक ट्रक की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो नजर आ रही है। इसके साथ ही ट्रक पर लिखा है- चिंता न करें। अगर आप न्यूयॉर्क छोड़ भी देंगे, तब भी हमेशा एक न्यूयॉर्कर ही कहलाएंगे। इस फोटो के साथ सुहाना ने कैप्शन में तो कुछ नहीं लिखा लेकिन एक दिल टूटने वाली इमोजी जरूर लगाई है। सुहाना खान की इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- गुड लक गर्ल। वहीं उनकी एक फ्रेंड उनके न्यूयॉर्क छोड़ने पर बेहद दुखी है। उसने कमेंट करते हुए लिखा- मैं इसे स्वीकार नहीं कर पा रही हूं। इसके साथ ही उसने रोने वाली इमोजी लगाई है।
तो क्या इसलिए न्यूयॉर्क छोड़ रहीं सुहाना :
बता दें कि सुहाना के भाई आर्यन खान का ड्रग्स केस में नाम आने के बाद से शाहरुख अपने बच्चों को लेकर कुछ ज्यादा ही प्रोटेक्टिव हो गए हैं। वो चाहते हैं कि उनके बच्चे ज्यादातर उनकी नजरों के सामने ही रहें और वो शूटिंग से वक्त निकालकर अपने बच्चों से मिलने मुंबई आ सकें। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रग्स केस में फंसने के बाद आर्यन खान और उनकी फैमिली काफी मुश्किल हालात से गुजरी है। ऐसे में शाहरुख अब नहीं चाहते कि बच्चों को लेकर किसी भी तरह का रिस्क लें।
3 साल से न्यूयॉर्क में हैं सुहाना खान :
सुहाना खान 2019 से न्यूयॉर्क में हैं। वो यहां एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं। बता दें कि वे पापा शाहरुख खान की तरह ही फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती हैं। वे कुछ शॉर्ट्स फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उनको डांसिंग और स्पोर्ट्स बेहद पसंद है। वो स्कूल के कई स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होती रही हैं। रियल लाइफ में सुहाना खान बेहद ग्लैमरस है। वे अक्सर अपनी सहेलियों के साथ मस्ती करते हुए फोटोज शेयर करती रहती हैं।
ये भी पढ़ें -
Roopa Ganguly Birthday: Mahabharat में इस सीन को करते वक्त छलक पड़े थे 'द्रौपदी' के आंसू, सामने आई थी ये वजह
Roopa Ganguly Birthday: पति के कारण पाई-पाई को मोहताज हो गई थी ये हीरोइन, फिर उठाया था खौफनाक कदम
मम्मी- पापा को घर छोड़ छोटे भाई संग टहलने निकलने Taimur Ali Khan, इधर गुस्से में नजर आए Salman Khan
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।