Pathaan को फिर झटका, अब दिल्ली हाईकोर्ट ने दिए निर्देश, रिलीज से पहले करने होंगे ये बड़े बदलाव

Published : Jan 17, 2023, 08:41 AM IST
Pathaan को फिर झटका, अब दिल्ली हाईकोर्ट ने दिए निर्देश, रिलीज से पहले करने होंगे ये बड़े बदलाव

सार

यशराज फिल्म्स की मूवी पठान को रिलीज से पहले कई पचड़ों से गुजरना पड़ा रहा है। अब दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म में कुछ बदलवा करने के लिए निर्देश दिए हैं। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ सुनने को मिल रहा है। अब फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली हाईकोर्ट ने यशराज फिल्म्स को फिल्म में कुछ और बदलाव करने के लिए कहा है। कोर्ट के यह ऑर्डर फिल्म के ओटीटी रिलीज जुड़े हैं। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम करने से पहले क्लोस कैप्शन, हिंदी भाषा में ऑडियो विवरण और सब-टाइटल्स तैयार किए जाए। फिल्म अप्रैल में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। वैसे, आपको बता दें कि फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।


पठान के मेकर्स को करना होगा ये काम भी
कोर्ट ने फिल्म पठान के मेकर्स से यह भी कहा कि सभी जरूरी बदलाव होने के बाद इसे री-सर्टिफिकेशन के लिए सीबीएफसी के पास जमा करें। हाईकोर्ट ने यशराज फिल्म्स को एक नई गाइडलाइंस भी जारी की है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह गाइडलाइंस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए नहीं है बल्कि ओटीटी स्ट्रीम के लिए हैं। हाईकोर्ट द्वारा प्रोडक्शन हाउस को फिल्म में कुछ नई चीजें जोड़ने को कहा है। 


25 जनवरी को रिलीज हो रही पठान
आपको बता दें कि शाहरख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान इसी महीने की 25 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को हिंदी के साथ तेलुगु और तमिल भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा भी है। ये फिल्म सोशल मीडिया पर तभी से ट्रेंड में है, जब से इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर अभी भी विवाद कम नहीं हुआ है। हालांकि, विवाद के बाद फिल्म में 10 ज्यादा कट लगाए जा चुके हैं। बता दें कि फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया और इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है। फिल्म को करीब 250 करोड़ के बजट में तैयार किया गया हैं। 


5 साल बाद शाहरुख खान की वापसी
आपको बता दें कि शाहरुख खान 5 साल बाद पर्दे पर फिल्म पठान से वापसी कर रहे हैं। वह आखिरी बार 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे, जो सुपरफ्लॉप साबित हुई थी।

 

ये भी पढ़ें
फीस के मामले में प्रभास के बराबर पहुंचा ये साउथ स्टार, SRK-अक्षय से इतने गुना ज्यादा कर रहा चार्ज

Pathaan के क्लाइमैक्स का खुलासा, जॉन अब्राहम नहीं तो क्या ये है शाहरुख खान की फिल्म का मेन विलेन?

बिना प्रमोशन कैसे करोड़ों कमा लेती हैं इन 7 साउथ स्टार्स की फिल्में, जानें इनका माइंड गेम

5 साउथ स्टार बिगाड़ सकते हैं BOX OFFICE पर शाहरुख खान की पठान का गणित, इन 2 से सबसे ज्यादा खतरा

टॉपलेस हो बोल्डनेस को नेक्स्ट लेवल पर ले गई SEXY उर्फी जावेद, सिर्फ पंखों से छुपाया बदन, 6 PHOTOS 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 ने किया Dhurandhar का खेल खत्म, 50 वें दिन की इतनी कमाई
Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई