Pathaan को फिर झटका, अब दिल्ली हाईकोर्ट ने दिए निर्देश, रिलीज से पहले करने होंगे ये बड़े बदलाव

यशराज फिल्म्स की मूवी पठान को रिलीज से पहले कई पचड़ों से गुजरना पड़ा रहा है। अब दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म में कुछ बदलवा करने के लिए निर्देश दिए हैं। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ सुनने को मिल रहा है। अब फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली हाईकोर्ट ने यशराज फिल्म्स को फिल्म में कुछ और बदलाव करने के लिए कहा है। कोर्ट के यह ऑर्डर फिल्म के ओटीटी रिलीज जुड़े हैं। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम करने से पहले क्लोस कैप्शन, हिंदी भाषा में ऑडियो विवरण और सब-टाइटल्स तैयार किए जाए। फिल्म अप्रैल में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। वैसे, आपको बता दें कि फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।


पठान के मेकर्स को करना होगा ये काम भी
कोर्ट ने फिल्म पठान के मेकर्स से यह भी कहा कि सभी जरूरी बदलाव होने के बाद इसे री-सर्टिफिकेशन के लिए सीबीएफसी के पास जमा करें। हाईकोर्ट ने यशराज फिल्म्स को एक नई गाइडलाइंस भी जारी की है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह गाइडलाइंस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए नहीं है बल्कि ओटीटी स्ट्रीम के लिए हैं। हाईकोर्ट द्वारा प्रोडक्शन हाउस को फिल्म में कुछ नई चीजें जोड़ने को कहा है। 

Latest Videos


25 जनवरी को रिलीज हो रही पठान
आपको बता दें कि शाहरख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान इसी महीने की 25 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को हिंदी के साथ तेलुगु और तमिल भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा भी है। ये फिल्म सोशल मीडिया पर तभी से ट्रेंड में है, जब से इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर अभी भी विवाद कम नहीं हुआ है। हालांकि, विवाद के बाद फिल्म में 10 ज्यादा कट लगाए जा चुके हैं। बता दें कि फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया और इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है। फिल्म को करीब 250 करोड़ के बजट में तैयार किया गया हैं। 


5 साल बाद शाहरुख खान की वापसी
आपको बता दें कि शाहरुख खान 5 साल बाद पर्दे पर फिल्म पठान से वापसी कर रहे हैं। वह आखिरी बार 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे, जो सुपरफ्लॉप साबित हुई थी।

 

ये भी पढ़ें
फीस के मामले में प्रभास के बराबर पहुंचा ये साउथ स्टार, SRK-अक्षय से इतने गुना ज्यादा कर रहा चार्ज

Pathaan के क्लाइमैक्स का खुलासा, जॉन अब्राहम नहीं तो क्या ये है शाहरुख खान की फिल्म का मेन विलेन?

बिना प्रमोशन कैसे करोड़ों कमा लेती हैं इन 7 साउथ स्टार्स की फिल्में, जानें इनका माइंड गेम

5 साउथ स्टार बिगाड़ सकते हैं BOX OFFICE पर शाहरुख खान की पठान का गणित, इन 2 से सबसे ज्यादा खतरा

टॉपलेस हो बोल्डनेस को नेक्स्ट लेवल पर ले गई SEXY उर्फी जावेद, सिर्फ पंखों से छुपाया बदन, 6 PHOTOS 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा