Pathaan Teaser: कब-कहां और कितने बजे देखने मिलेगा शाहरुख खान की 250 Cr फिल्म का टीजर, जानें सबकुछ

शाहरुख खान आज यानी 2 नवंबर को 57 साल के हो गए हैं। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी फिल्म पठान का टीजर उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 57 साल के हो गए हैं। अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले शाहरुख के जन्मदिन को खास बनाने के लिए प्लानिंग की गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके बर्थडे पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान (Pathaan) की टीजर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, यशराज फिल्म्स द्वारा इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो 2 नवंबर को फिल्म पठान का टीजर  सुबह 10 बजे से 11.30 बजे के बीच जारी किया जा सकता है। टीजर यशराज फिल्म्स के यूट्यूब चैनल YRF पर जारी होगा। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि टीजर को YRF के ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल पर भी जारी किया जा सकता है। फिलहाल इसको लेकर कोई ऑफिशियल सूचना जारी नहीं की गई है।


फैन्स कर रहे पठान के टीजर का इंतजार
आपको बता दें कि शाहरुख खान पिछले 4 साल से सिल्वर स्क्रीन से गायब है। वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म जीरो में नजर आए थे जो सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि, फैन्स को अभी और अपने फेवरेट स्टार को स्क्रीन पर देखने के लिए इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि इस साल भी शाहरुख की कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी। बता दें कि फिल्म पठान के टीजर को लेकर चल रही जानकारी से ही फैन्स खुश है। कहा जा रहा है पठान का टीजर काफी धांसू होने वाला है। इसमें एक्शन-थ्रिलर, ड्रामा और रोमांस दिखाया जाएगा। आपको बता दें कि फिल्म पठान यशराज बैनर की मेगाबजट एंटरटेनर मूवी है, जिसमें शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी डिफरेंट लुक देखने को मिलेगा। कहा जा रहा फिल्म में वे भी जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी।

Latest Videos


25 जनवरी को रिलीज होगी पठान
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपए हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में कई एडवांस एक्शन सीन्स भी देखने को मिलेंगे। इसके अलावा शाहरुख साउथ डायरेक्टर एटली की फिल्म जवान में भी नजर आएंगे। नयनतारा के साथ वाली ये फिल्म जून 2023 को रिलीज होगी। शाहरुख डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ भी काम कर रहे हैं। उनकी फिल्म डंकी में वे तापसी पन्नू के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

 

ये भी पढ़ें
सबसे ज्यादा कमाने वाली शाहरुख खान की 10 लो बजट फिल्में, 4 मूवी ने कमाए इतने हिल गया BOX OFFICE

जितने करोड़ हैं शाहरुख खान के पास, उसमें बन जाए राम सेतु जैसी दर्जनों फिल्में, 1 मामले में हैं सबसे आगे

FLOP थैंक गॉड से मेकर्स को हुआ करोड़ों का घाटा फिर भी बेपरवाह अजय देवगन, हरकतें देख लगा झटका

ऐश्वर्या राय की 17 DISASTER फिल्में, 7 मूवीज नहीं कमा पाई 10 करोड़, तीन का हाल घुमा देगा माथा

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल