
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फैशन डिजाइनर पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने वैकेशन की कई पिक्स शेयर की हैं। ये तस्वीरें उनके हालिया रोम वेकेशन की हैं, इनमें वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इससे पहले उन्होंने मिलान से ढेर सारी तस्वीरें शेयर की थी।
गौरी ने दिया शानदार कैप्शन
तस्वीरों को शेयर करते हुए गौरी ने लिखा,“Can’t get enough of Rome.”। गौरी ने रोम की खूबसूरत पिक्स भी शेयर की हैं। यहां के स्मारक उन्हें कुछ ज्यादा ही पसंद आए हैं। वही गौरी खान ने श्वेता और उनके दोस्तों के साथ तस्वीरों का एक बंच भी शेयर किया है।
फैंस ने किए ज़ोरदार कॉमेन्ट
उनकी दोस्त सीमा सजदेह ने इस पर कॉमेन्ट किया है, उन्होंने लिखा “Looking good girls.”। वहीं फैंस ने उनके आउटफिट की भी जमकर तारीफ की है। इंस्टा यूजर्स ने कहा- "आपने जो पहना है वह मुझे पसंद है।" कई फैंस ने ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में गौरी को "स्टनर," "क्वीन" और "खूबसूरत" बताया है।
सनडे को भी शेयर की थी शानादर पिक्स
रविवार को गौरी ने अपनी ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "मिलन... कलाकारों, ब्रांडों और क्यूरेटरों के एक साथ आने की जगह.. डिजाइन के जरिए तकनीक और सामग्री का नवाचार # सैलोन डेल मोबाइल।"
गौरी ने 1991 में शाहरुख खान के साथ शादी के बंधन में बंधी थी, उनके तीन बच्चे हैं- आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान ( Aryan Khan, Suhana Khan and AbRam Khan) । सुहाना इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म द आर्चीज की शूटिंग कर रही हैं। यह फिल्म श्वेता के बेटे अगस्त्य नंदा और दिवंगत अभिनेता श्रीदेवी और फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर इस मूवी से डेब्यू करने जा रहे हैं।
गौरी खान प्रोड्यूस कर रहीं फिल्म जवान
गौरी एक प्रोड्यूसर भी हैं, वे शाहरुख की आने वाली फिल्म जवान का निर्माण कर रही हैं। इस महीने की शुरुआत में फिल्म का फर्स्ट लुक वीडियो जारी किया गया था। इसमें शाहरुख को बैंडेड लुक में दिखाया गया था। ये फिल्म जल्द ही रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
अब ऐसी दिखने लगी CID की टीम, इंस्पेक्टर दया-अभिजीत को पहचानना मुश्किल, श्रेया का बढ़ गया इतना वजन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।