
मुंबई। कपूर खानदान से एक और स्टारकिड जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहा है। दरअसल, पॉपुलर सीरीज 'स्कैम 1992' के डायरेक्टर हंसल मेहता जल्द ही शशि कपूर (Shashi Kapoor) के पोते जहान कपूर (Jahan Kapoor) को अपनी अनटाइटल्ड फिल्म से लॉन्च करने वाले हैं। जहान कपूर की डेब्यू फिल्म को अनुभव सिन्हा प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। हंसल मेहता के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में परेश रावल के बेटे आदित्य रावल भी नजर आएंगे। दोनों ही एक्टर थिएटर के मंझे हुए कलाकार हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहान की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म की टीम शूटिंग के लिए बायो बबल का इस्तेमाल कर रही है। पूरी टीम मुंबई के 5 स्टार होटल सबअर्बन में रुकी है। बता दें कि जहान कपूर जहां अपने पिता कुणाल और बुआ संजना द्वारा चलाए जाने वाले पृथ्वी थिएटर का हिस्सा रहे हैं तो वहीं परेश रावल के बेटे आदित्य मशहूर प्ले द क्वीन लिख चुके हैं। इसके अलावा आदित्य अपने पिता परेश के भी प्ले में उन्हें असिस्ट भी कर चुके हैं।
जहान कपूर शशि कपूर के बड़े बेटे कुणाल कपूर के बेटे हैं। कुणाल ने पिता की राह पर 1972 में सिद्धार्थ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसके बाद वो जुनून, विजेता, आहिस्ता-आहिस्ता, उत्सव और त्रिकाल जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे। 6 फिल्मों में नजर आने के बावजूद जब कुणाल को फेम हासिल नहीं हुआ तो उन्होंने 1985 में फिल्म इंडस्ट्री से अलग होकर एक ऐड फिल्म कंपनी बना ली। हालांकि कुछ साल पहले कुणाल ने फिल्म सिंह इज ब्लिंग से बॉलीवुड में कमबैक किया। इस फिल्म में कुणाल एक्टर एमी जैक्सन के पिता बने थे। इसके बाद वो 2019 में आई अर्जुन कपूर और संजय दत्त की फिल्म 'पानीपत' में भी नजर आ चुके हैं।