भाई-भतीजावाद पर करन जौहर के सपोर्ट में आए शत्रुघ्न सिन्हा, इंडस्ट्री में भेदभाव को लेकर कही ये बड़ी बात

Published : Jun 27, 2020, 04:50 PM ISTUpdated : Jun 27, 2020, 06:01 PM IST
भाई-भतीजावाद पर करन जौहर के सपोर्ट में आए शत्रुघ्न सिन्हा, इंडस्ट्री में भेदभाव को लेकर कही ये बड़ी बात

सार

सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और गुटबाजी को लेकर भी बहस छिड़ गई। ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन सामने आया है। शत्रुघ्न ने कहा- सिर्फ भगवान ही जानता है कि सुशांत जैसे युवा कलाकार ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया लेकिन उनके निधन के बाद लोग अनावश्यक मुद्दे को क्यों खींच रहे हैं? सुशांत जिनसे मिले भी नहीं थे ऐसे दोस्त अचानक सामने आए है। ये जो लोग है, सुशांत की मानसिक स्थित के बारे में बात कर रहे हैं। मुझे लगता है यह गलत है और बंद होना चाहिए।

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नेपोटिज्म से परेशान सेलेब्स आए दिन अपनी बात कहने के लिए सामने आ रहे है। इतना ही नहीं सुशांत के फैन्स से सोशल मीडिया पर करन जौहर, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, यशराज फिल्म्स, भूषण कुमार जैसों पर नेपोटिज्स को लेकर खूब निशाना साधा। इस बीच शत्रुघ्न सिन्हा का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वे भाई-भतीजावाद पर बात कर रहे हैं और साथ ही करन जौहर का समर्थन करते भी दिख रहे हैं।


गुटबाजी को लेकर छिड़ी बहस
सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और गुटबाजी को लेकर भी बहस छिड़ गई। ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन सामने आया है। शत्रुघ्न ने कहा- सिर्फ भगवान ही जानता है कि सुशांत जैसे युवा कलाकार ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया लेकिन उनके निधन के बाद लोग अनावश्यक मुद्दे को क्यों खींच रहे हैं? सुशांत जिनसे मिले भी नहीं थे ऐसे दोस्त अचानक सामने आए है। ये जो लोग है, सुशांत की मानसिक स्थित के बारे में बात कर रहे हैं। मुझे लगता है यह गलत है और बंद होना चाहिए।


इंडस्ट्री में नहीं होता भेदभाव 
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा- सुशांत अब हमारे बीच नहीं है और इस समय हमें उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करना चाहिए। मुझे लगता है कि भाई-भतीजावाद पर बहस अप्रासंगिक है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस समय उत्तर प्रदेश, बिहार के लोग ही नहीं बल्कि कई अन्य राज्यों से आए लोग काम कर रहे हैं । इंडस्ट्री में किसी के साथ भेदभाव नहीं होता।


करन जौहर का सपोर्ट
भाई-भतीजावाद पर बात करते हुए शत्रुघ्न ने कहा- करन जौहर को अनावश्यक रूप से टारगेट किया जा रहे हैं। बिना वजह उनपर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया जा रहा है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता बिजनेसमैन है, आलिया भट्ट को भी करन ने बॉलीवुड में लॉन्च किया और आपको बता दूं आलिया करन की रिश्तेदार नहीं हैं, तो इसमें भाई-भतीजावाद कैसे आया? आयुष्मान खुराना के परिवार से भी कोई बॉलीवुड में नहीं था। उसके बाद उनके भाई अपारशक्ति खुराना ने अपने करियर की शुरुआत की। मुझे लगता है कि इस बेतुके विवाद पर ढक्कन लगाने का समय आ गया है।

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना