सुशांत राजपूत की खुदकुशी पर शेखर कपूर का बड़ा खुलासा, बताया फिल्म इंडस्ट्री का काला सच

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरा बॉलीवुड गहरे सदमे में है। सुशांत ने 34 साल की उम्र में 14 जून को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अपने करियर की बुलंदियों पर एक्टर का ये कदम उठाना किसी को भी समझ नहीं आ रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 15, 2020 11:22 AM IST

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरा बॉलीवुड गहरे सदमे में है। सुशांत ने 34 साल की उम्र में 14 जून को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अपने करियर की बुलंदियों पर एक्टर का ये कदम उठाना किसी को भी समझ नहीं आ रहा है। इसी बीच डायरेक्टर शेखर कपूर ने सुशांत की मौत पर दुख जताते हुए फिल्म इंडस्ट्री के काले सच से पर्दा उठाया है। 

शेखर कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा, जिस दर्द से तुम गुजर रहे थे उसे मैं समझ सकता हूं।  जिन लोगों ने तुम्हें कमजोर बनाया और जिनकी वजह से तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोते थे, उनकी कहानी मैं जानता हूं। काश ये जो 6 महीने गुजरे हैं, इनमें मैं तुम्हारे साथ होता। जो कुछ भी हुआ वो किसी और के कर्म थे, तुम्हारे नहीं। 

वैसे, शेखर कपूर का यह ट्वीट एक साथ कई बातों को उजागर करता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के टॉप प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स सुशांत को काम नहीं देना चाहते थे, जिसकी वजह से वो बेहद निराश हो गए थे। हालांकि इनमें कौन लोग थे, इस बात की कोई जानकारी नहीं है।

Raabta Movie New Song Lambiyaan Si Judaiyaan in Arijit Singh Voice ...

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेखर कपूर और सुशांत सिंह राजपूत फिल्म 'पानी' में साथ काम करने वाले थे। हालांकि यशराज बैनर ने बाद में इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। शेखर कपूर के मुताबिक, सुशांत ने इस प्रोजेक्ट के लिए कड़ी मेहनत की थी। हालांकि जब यशराज ने इस फिल्म को बनाने से इनकार कर दिया तो वो काफी दुखी थे। 

सुशांत की मौत के बाद लोग भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) करने वाले सेलेब्स को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। उनका कहना है कि सुशांत एक अच्छे कलाकार थे, लेकिन कोई स्टार किड नहीं। शायद यही वजह है कि उन्हें इस इंडस्ट्री में ये सब देखना पड़ा। 

Share this article
click me!