विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म शेरनी (Sherni Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि विद्या बालन फॉरेस्ट ऑफिसर के किरदार में नजर आ रही हैं। अमित मसुरकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विद्या लीड रोल में है। उनकी ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 18 जून को रिलीज होगी।
मुंबई. विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म शेरनी (Sherni Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि विद्या बालन फॉरेस्ट ऑफिसर के किरदार में नजर आ रही हैं। अमित मसुरकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विद्या लीड रोल में है। उनकी ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 18 जून को रिलीज होगी। ट्रेलर की शुरुआत घने जंगलों से होती है। जहां शेर को पकड़ने के लिए विद्या को अप्वाइंट किया जाता है। गांववाले शेर से डरे हुए है और वे अपने जानवरों को घर के बाहर तक नहीं निकाल पा रहे हैं। वैसे, फिल्म में जंगल की अहमियत को भी दिखाया गया है। फिल्म के डायलॉग और विद्या का शेरनी अंदाज काफी इम्प्रेस कर रहा है। 2 मिनट 16 सेकंड के ट्रेलर में घटती आबादी वाले राष्ट्रीय पशु बाघ को बचाने के लिए भेजी गई लेडी ऑफिसर को कैसे कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और किस तरह इस काम से जुड़े पहलु राजनीति में उलझे हुए हैं।
फिल्म में विद्या के अलावा शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, ब्रजेंद्र काला और नीरज काबी भी नजर आएंगे। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर विद्या बालन ने कहा- जब से मैंने शेरनी की कहानी सुनी, तब से मैंने दुनिया को और खूबसूरत पाया है। साथ ही मैं जो किरदार निभा रही हूं, वो कम शब्दों वाली लेकिन कई आयामों वाली महिला है। बता दें कि विद्या ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है।