क्या पोनोग्राफी केस के बाद शिल्पा शेट्टी के साथ रहने का दिखावा कर रहे हैं राज कुंद्रा? सोशल मीडिया पर बताया सच

बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने पहली बार पोर्नोग्राफी केस के बाद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के साथ अपने रिश्ते का सच बताया है। उन्होंने बताया कि अब भी वो साथ है या फिर दिखावा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने रिलेशनशिप की सच्चाई बताई है।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और पति राज कुंद्रा (Raj kundra) के रिश्ते को लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं। पोर्नोग्राफी केस के बाद तो आए दिन इनके बीच दूरी बढ़ने की खबर सामने आती थी। लोग कयास लगाते थे कि दोनों के रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं हैं। हालांकि शिल्पा शेट्टी कई बार इसका जवाब ट्रोलर्स को अपने एक्टिविटी से दे चुकी हैं। लेकिन पहली बार राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी के साथ रिश्ते का खुलासा किया है।

अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में जेल की हवा खाने वाले राज कुंद्रा फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। आए दिन उन्हें पैपराजी स्पॉट करती हैं। लेकिन वो ज्यादातर वक्त अलग-अलग तरह के फेस मास्क में होते हैं। वो पैपराजी के सवालों का जवाब भी देने से बचते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर उन्होंने यूजर्स के सवालों का जवाब दिया। राज कुंद्रा जब  पोर्नोग्राफी केस में आरोपी ठहराए गए थे तब उनके अलग होने की अफवाह उड़ी थी। हाल ही में राज कुंद्रा ने ट्विवटर पर #Askraj सेशल रखा। जिसमें उन्होंने अपने चाहनेवालों के सवालों का बिंदास जवाब दिया।

Latest Videos

13वीं शादी की सालगिरह पर बधाई देना मत भूलिएगा

इस दौरान एक यूजर ने पूछा,'क्या आप और शिल्पा अब भी साथ हैं, या फिर ये सिर्फ एक दिखावा है।' इस सवाल पर राज कुंद्रा ने कहा,'हा हा हा ये सवाल पसंद आया। प्यार कोई दिखावा नहीं और इसका दिखावा नहीं किया जा सकता है। 22 नवंबर को हमारी शादी की 13वीं सालगिरह है, हमें विश करना मत भूलिएगा।'

मैं किसी पोर्नोग्राफ़िक में भाग नहीं लिया

वहीं, एक ने राज से पूछा कि आपको शिल्पा मैम में सबसे ज्यादा क्या पसंद है? जिस पर उन्होंने कहा कि वह मेरी परी है। मुझे उसकी हर बात प्यारी है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि भाई आपको कैसे गिरफ्तार किया गया?  मेरा मतलब है कि आप कैसे फंस गए थे कुछ फिरौती मांगी गई थी या यह ऐसा था जैसे उन्होंने शाहरुख के बेटे आर्यन खान के साथ किया था। अगर आप ईमानदार आदमी हैं तो हमें बताएं कि इसमें कौन शामिल था कि आप अंत में फंस गए । जिस पर शिल्पा शेट्टी के पति ने कहा कि सच जल्द ही सामने आएगा। लेकिन मैं अपने चाहनेवालों को आश्वस्त कर सकता हूं कि मैंने अपने जीवन में कभी भी पोर्नोग्राफ़िक में भाग नहीं लिया या कुछ भी बनाया नहीं है।

ऐसे मिले थे शिल्पा और राज

बता दें कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की पहली मुलाकात साल 2007 में यूके में हुई थी। म्यूजिक शो डायरेक्टर फरत हुसैन के जरिए दोनों मिले थे।  यह पहचान दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई । 22 नवंबर 2009 में दोनों ने शादी कर ली। राज कुंद्रा की पहले भी शादी हो चुकी हैं। वो अपनी पहली पत्नी से तलाक लेकर दूसरी शादी रचाई थी।

और पढ़ें:

अगर करीना कपूर ने नहीं कहा होता ना तो, सलमान खान और ऐश्वर्या राय की नहीं शुरू हुई होती Love Story

एकता कपूर ने करण कुंद्रा की बदल दी जिंदगी, फेसबुक से जुड़ा 'किस्मत कनेक्शन'

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य