Shilpa Shetty की मां सुनंदा के खिलाफ जमानती वारंट जारी, व्यापारी ने लगाया लाखों की धोखाधड़ी का आरोप

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फैमिली के लिए मुश्किलों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ महीनों पहले ही उनके पति राज कुंद्रा जेल से छूटे हैं और अब शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा (Sunanda Shetty) के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है।

मुंबई। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फैमिली के लिए मुश्किलों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ महीनों पहले ही उनके पति राज कुंद्रा जेल से छूटे हैं और अब शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा (Sunanda Shetty) के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है। मुंबई की एक कोर्ट ने मंगलवार को शिल्पा शेट्टी की मां के खिलाफ 21 लाख रुपए का कर्ज नहीं चुकाने के मामले में जमानती वारंट जारी किया है। इससे पहले अंधेरी के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आरआर खान ने इसी हफ्ते की शुरुआत में शिल्पा, उनकी मां सुनंदा और बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को एक व्यापारी द्वारा लोन चुकाने को लेकर दायर धोखाधड़ी के मामले में समन जारी किया था।

बता दें कि शेट्टी फैमिली (Shetty Family) ने समन को सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी। सोमवार को सेशन जज एजेड खान ने शिल्पा और शमिता के खिलाफ मजिस्ट्रेट के आदेश पर रोक लगा दी, लेकिन उनकी मां को कोई राहत नहीं दी। अदालत ने कहा था कि शिल्पा के पिता सुरेंद्र शेट्टी और सुनंदा उनकी फर्म में भागीदार थे, जबकि यह दिखाने के लिए कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया था कि उनकी बेटियां भी भागीदार थीं और उनका लोन से कोई लेना-देना था।

Latest Videos

क्या है पूरा मामला : 
दरअसल, सुनंदा शेट्टी और उनकी दोनों बेटियों शिल्पा और शमिता के खिलाफ एक बिजनेसमैन ने जुहू थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी।  बिजनेसमैन का दावा था कि शिल्पा के दिवंगत पिता सुरेंद्र शेट्टी ने 2015 में उधार लिए थे। उन्हें जनवरी 2017 में इसे चुकाना था। लेकिन शेट्टी फैमिली ने पैसे देने से मना कर दिया। उन्होंने तीनों पर फर्म मेसर्स वाई एंड ए लीगल के जरिए 21 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। 

25 मार्च को होगी सुनवाई : 
शिकायतकर्ता परहद अमरा का की ओर से वाई एंड ए लीगल के वकील जैन श्रॉफ ने कहा- मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को सुनंदा शेट्टी को पेश होने से छूट देने से इनकार कर दिया। वह आज कोर्ट में भी उपस्थित नहीं रहीं और उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया. अमरा ने आरोप लगाया है कि सुरेंद्र शेट्टी (Surender Shetty)  ने उनसे 2015 में पैसे उधार लिए थे और इसे जनवरी 2017 तक चुकाना था, लेकिन अभी तक नहीं चुकाया। इस मामले में अगली सुनवाई 25 मार्च को होगी। 

ये भी पढ़ें : 
सिर से पैर तक ढंके नजर आए Shilpa Shetty के पति, राज कुंद्रा को इस हाल में देख लोग मार रहे ताने
कभी लिट्टी चोखा बेच परिवार का पेट पालता था ये भोजपुरी एक्टर, फिर ऐसी पलटी किस्मत कि बन गया सुपरस्टार
तलाक के 20 साल बाद ऐसी दिखने लगी Aamir Khan की पहली बीवी, पहली नजर में पहचानना भी हुआ मुश्किल
कभी इस वजह से अपने ही घर में 18 महीने तक कैद रहे Honey Singh, एक बुरी आदत ने बर्बाद किया करियर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
प्रयागराज महाकुंभ 2025: अरैल में संगम तट पर बन रहा दिव्य एवम भव्य पक्का घाट बना सेल्फी प्वाइंट।
MahaKumbh 2025 में जब छोटे Naga Sadhu ने लगा दी फटकार #Shorts
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video