
मुंबई. बिग बॉस (Bigg Boss) में जल्द ही फिनाले विक आने वाला है। घर में फेक 'टिकट टू फिनाले' विक चल रहा है। शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) समेत घर के तमाम सदस्य बिग बॉस जीतने के लिए तमाम कोशिश कर रहे हैं। वहीं घर के बाहर इनके घरवाले इनकी जीत की दुआ और वोट मांगते नजर आ रहे हैं। इसी में एक नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का भी है। अदाकारा अपनी बहन के लिए फैंस से वोट की अपील कर रही है।एयरपोर्ट पर भी वो पैपराजी से कहती नजर आईं कि वो शमिता के लिए वोट करें। वो अपने शो के दौरान भी सोशल मीडिया पर शमिता को जीताने के लिए वोटिंग करने को कहती हैं। अब शिल्पा भगवान की शरण में पहुंची हैं।
शमिता की जीत के लिए कैंपेन चलाने वाली शिल्पा शेट्टी मंगलवार को शिरडी पहुंची। साईं बाबा के दरबार में पहुंचकर वो शमिता की जीत के लिए दुआ मांगी। अदाकारा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो शिरडी के सफल पर जाती दिख रही हैं। इस दौरान उनके साथ राजीव अदातिया (rajiv adatia) भी नजर आए जो बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट रह चुके हैंषहाल ही में एलिमिनेशन के बाद वो घर से बेघर हो गए थे।
राजीव शिल्पा और शमिता के मुंहबोले भाई हैं
वीडियो में राजीव अदातिया शिल्पा शेट्टी के साथ सफर करते दिख रहे हैं। वो बोल रहे है कि हम शिरडी के सफर पर जा रहे हैं। शिल्पा बिग बॉस देख रही हैं।' बता दें कि राजीव शिल्पा और शमिता के मुंह बोले भाई हैं। वो भी शमिता के लिए वोट अपील करते नजर आते हैं।
घर में कई बार रो चुकी हैं शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी को हाल ही में बिग बॉस के घर में तब सरप्राइज़ मिला जब शिल्पा शेट्टी से उनकी वीडियो कॉल कराई गई। इस वीडियो कॉल के दौरान दोनों बहनें काफी इमोशनल नजर आईं। वहीं बिग बॉस में शमिता बेहद शांति तरीके से गेम खेलती दिख रही हैं। हालांकि कई मौकों पर उनकी बहस सलमान खान (Salman Khan) से हो चुकी हैं। इस दौरान वो रोती हुई नजर आईं।
और पढ़ें:
स्कूल ड्रेस में नजर आईं SONNALLI SEYGALL, डेढ़ लाख की पर्स पर अटकी लोगों की निगाहें
महंगी कार छोड़ ओटोरिक्शा में बैठी नजर आईं Sushmita Sen, लुक देख फैंस बोले-आग हो आप
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।