
मुंबई। पोर्न कंटेंट केस (Porn Content Case) में गिरफ्तार हुए शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं शिल्पा शेट्टी को भी सुपर डांसर (Super Dancer) छोड़ना पड़ा। इसके साथ ही उनकी ब्रैंड वैल्यू पर भी असर पड़ा है। इन सबके बीच शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान राज कुंद्रा (Viaan Raj Kundra) ने सोशल मीडिया पर कुछ इमोशनल तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटो में वियान जहां मां के गले से लिपटे नजर आ रहे हैं, वहीं एक अन्य फोटो में शिल्पा बेटे को चूमती दिख रही हैं। वियान द्वारा शेयर की गई इन फोटोज को देख कर लग रहा है कि वो अपनी मां के साथ बिताए उन खुशनुमा पलों को बेहद मिस कर रहे हैं।
हालांकि वियान ने अपनी पोस्ट पर फोटो के अलावा कोई कैप्शन नहीं लिखा है। लेकिन मम्मी शिल्पा शेट्टी के साथ उनकी तस्वीरें अपने आप में ही काफी कुछ कहती नजर आ रही हैं। हालांकि, वियान की इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- ये वक्त भी गुजर जाएगा। वहीं एक और शख्स ने कहा- भगवान आपको और ज्यादा ताकत दे। आपके हमेशा पॉजिटिव रहें।
वियान ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट 5 साल पहले यानी 2017 में शुरू किया था। उनके इस अकाउंट में पापा राज कुंद्रा और मम्मी शिल्पा शेट्टी के साथ बिताए गए खुशनुमा पलों की कई तस्वीरें हैं। शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान के इंस्टाग्राम पर 24.5 हजार फॉलोअर्स हैं।
शिल्पा ने पति को लेकर तोड़ी थी चुप्पी :
इससे पहले शिल्पा शेट्टी ने सोमवार को एक स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें उनका कहना है कि मैंने अब तक इस मामले (पोर्न केस) में कोई टिप्पणी नहीं की है और आगे भी चुप ही रहूंगी। वक्त के साथ सच्चाई एक न एक दिन खुद सामने आ जाएगी। शिल्पा शेट्टी ने अपने बयान में लिखा- पिछले कुछ दिन मेरे लिए बेहद चुनौतियों से भरे रहे हैं। हम पर चारों तरफ से अफवाहें और आरोप लग रहे हैं। मेरे शुभचिंतकों के साथ ही मीडिया ने भी मेरे बारे में कई उल्टी-सीधी बातें कही हैं। इतना ही नहीं, मेरे साथ मेरी फैमिली को भी बुरी तरह ट्रोल किया गया। खैर, इन सब पर मेरा स्टैंड यही है कि मैंने अब तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा है और आगे भी चुप ही रहूंगी। इसलिए मुझे लेकर झूठी बातें न फैलाएं।
हम हरसंभव कानूनी मदद ले रहे हैं :
शिल्पा शेट्टी ने आगे लिखा था- एक सेलिब्रिटी होने के नाते मेरी फिलॉसफी है कि कभी कोई शिकायत न करो और कभी सफाई मत दो। मैं बस इतना ही कहूंगी कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है और मुझे मुंबई पुलिस और भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा यकीन है। एक फैमिली के नाते हम हरसंभव कानूनी मदद ले रहे हैं। लेकिन तब तक मैं आप सभी से दरख्वास्त करती हूं खासकर एक मां होने के नाते कि हमारे बच्चों की खातिर हमारी फैमिली की प्राइवेसी का ख्याल रखिए। साथ अधकचरा जानकारियों पर बिना सच्चाई जाने कमेंट मत कीजिए।
ये है मामला :
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को पोर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बता दें कि राज कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उन्हें Hotshots नाम के ऐप पर अपलोड करने के साथ ही कई स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेस को ब्लैकमेल करने के भी आरोप हैं। इस मामले में शिल्पा शेट्टी ने कहा था कि उनके पति पोर्न नहीं बल्कि इरॉटिक फिल्में बनाते हैं।