MMS कांड के बाद शिल्पी राज का गाना 'तवा पे रोटी न सेंकब हो' हुआ वायरल, अब तक मिले 22 मिलियन व्यूज

Published : Apr 21, 2022, 12:27 PM IST
MMS कांड के बाद शिल्पी राज का गाना 'तवा पे रोटी न सेंकब हो' हुआ वायरल, अब तक मिले 22 मिलियन व्यूज

सार

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का MMS इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच शिल्पी राज का गाना 'तवा पे रोटी न सेंकब हो' खूब वायरल हो रहा है। इस गाने को अब तक करीब 22 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। 

मुंबई। भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) इन दिनों सुर्खियों में बनी हैं। दरसअल, शिल्पी राज का एक MMS हाल ही में लीक हुआ है। इस MMS के वायरल होने के बाद से ही भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचा हुआ है। इसी बीच, शिल्पी राज का गाना 'तवा पे रोटी न सेंकब हो' खूब वायरल हो रहा है। इस गाने को अब तक करीब 22 मिलियन (2.2 करोड़) से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस म्यूजिक वीडियो में आकांक्षा दुबे नजर आ रही हैं। बता दें कि इस गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। 

शिल्पी राज (Shilpi Raj) की बात करें तो भोजपुरी फिल्मों में अब तक कई गानों को अपनी आवाज दे चुकी सिंगर के MMS कांड के बाद से ही उनके फैन बेहद दुखी हैं। बता दें कि पिछले साल ही एक और भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS भी लीक हुआ था, जिसमें वो एक शख्स के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आई थीं। हालांकि, बाद में शिल्पी राज ने अपनी सफाई दी थी।  

जब शिल्पी राज ने रोते हुए की ये अपील : 
शिल्पी राज के वायरल हुए MMS में उनके ब्वॉयफ्रेंड के अलावा एक और शख्स है, जो इस वीडियो को बना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पा राज के ब्वॉयफ्रेंड का नाम विजय चौहान है। MMS लीक होने के बाद शिल्पी राज ने अपनी सफाई में रोते हुए कहा कि प्लीज इस वीडियो को शेयर ना करें। शिल्पी ने कहा- मेरे घर पर शादी है, लेकिन इस खुशी के माहौल में लोग कुछ भी लिख रहे हैं। कुछ भी यूट्यूब पर डाल रहे हैं। आप लोग मेरा व्यवहार देखें हैं। हम ऊंची आवाज में अब तक किसी से बात तक नहीं किए हैं। क्या मेरी गलती यही है कि मैं गरीब परिवार से आती हूं। 

यहां देखें गाना : 

लोग कर रहे गंदे-गंदे कमेंट्स : 
शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने आगे कहा- मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में खुद से नहीं आई हूं बल्कि आप लोग मुझे लाए हैं। आप लोगों का प्यार मुझे आगे लाया है। मैं तो स्कूल में गाती थी, मुझे पटना आप ही लोगों ने बुलाया है ना। अब मेरा नाम होने लगा, पहचान मिलने लगी तो लोगों की परेशानी बढ़ गई। आप लोग क्यों गंदे वीडयो यूट्यूब पर डाल रहे हो, लोग भद्दे कमेंट कर रहे हैं। प्लीज वो वीडियो डिलीट कर दो। 

ये भी पढ़ें : 

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ही नहीं, इन 10 अभिनेत्रियों के MMS भी इंटरनेट पर मचा चुके हैं सनसनी

त्रिशा कर मधु के बाद अब इस भोजपुरी सिंगर का MMS वायरल, जानें आखिर कौन हैं शिल्पी राज

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

शोले वाले डायरेक्टर की 5 बवाली फिल्में, एक का रहा ऐसा गदर बना डाला धुरंधर रिकॉर्ड
'फोड़ डाला-हिला डाला और मचाया गदर', पढ़ें Border 2 देखने वाले फैन्स के 8 सबसे धुरंधर रिएक्शन