
एंटरटेनमेंट डेस्क. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म में पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। दोनों अपनी इस अनटाइटल फिल्म को लेकर काफी समय से सुर्खियां बंटोर रहे हैं। बता दें कि फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग पूरी हो चुकी है और मेकर्स अभी तक मूवी का टाइटल तय नहीं कर पाए। लेकिन कुछ मिनट पहले श्रद्धा ने फिल्म का टाइटल अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। हालांकि, इसमें में एक पंच है, उन्होंने जो पोस्टर शेयर किया है उसपर लिखा है लव रंजन की फिल्म TJMM। इस टाइटल से फिल्म का नाम अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है और श्रद्धा ने फैन्स से इन शब्दों को देखकर फिल्म का टाइटल गेस करने के लिए सवाल पूछा है। उनके सवाल पूछते ही फैन्स ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया और काफी मजेदार जवाब दिए।
श्रद्धा कपूर ने पूछा फैन्स से सवाल
श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- और टाइटल है... गेस करो ? #RanbirKapoor #LuvRanjan. पोस्टर के बैकग्राउंड में एक छोटा शहर देखने को मिल रहा है लेकिन बहुत साफ नहीं और इस पर TJMM शब्द लिखे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के टाइटल की घोषणा कल यानी 14 दिसंबर को की जाएगी। श्रद्धा की पोस्ट पर फैन्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक ने लिखा- तू जुहू में मलाड। एक ने मजे लेते हुए टाइटल का फुल फॉर्म बताते हुए लिखा- तू तू मैं मैं। एक बोला- नाम में क्या रखा है, कास्टिंग मेरी फेवरेट हैं। एक अन्य ने कमेंट करते हुए बताया- तू जिंदा मैं मरजावां। एक ने लिखा- तू जन्नत मैं मन्नत तो एक अन्य ने लिखा- तू जो मुझे मिला। इसी तरह अन्य में श्रद्धा द्वारा पूछे गए सवाल का मजेदार जवाब दिया।
- फिल्म के फ्लोर पर आने के बाद से इसे लेकर उत्साह बहुत ज्यादा है। वहीं, डायरेक्टर लव रंजन की फिल्मों को दिलचस्प और शानदार टाइटल के लिए जाना जाता है, फिर चाहे वह प्यार का पंचनामा हो या सोनू के टीटू की स्वीटी। बता दें कि फिल्म को लव फिल्म्स और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित, टी-सीरीज के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा पेश किया जा रहा है। यह फिल्म 8 मार्च 2023 को होली के दिन दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़ें
250 Cr की पठान में काम करने शाहरुख खान ने वसूली इतनी FEES, जानें दीपिका-जॉन को मिली कितनी रकम
लो बजट की 10 फिल्मों ने 2022 में मचाया गदर, 15 Cr में बनी इस मूवी की कमाई ने हिलाया BOX OFFICE
शूटिंग के बीच प्रेग्नेंट हुईं ये 8 एक्ट्रेस, किसी ने पूरी की फिल्म तो किसी ने काम करने से किया मना
अक्षय कुमार ने लगाई FLOP की झड़ी, आमिर खान भी ढेर, 2022 में BOX OFFICE फ्लॉप हुए ये 10 सुपरस्टार
इन 3 Khan का बजेगा 2023 में BOX OFFICE पर डंका, जानें क्यों FLOP आमिर खान रहेंगे पर्दे से मिसिंग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।