बिकिनी में बीच पर बेटी संग मस्ती करती दिखी Ajay Devgn की ऑनस्क्रीन पत्नी, खुले बाल और बिना मेकअप आई नजर

Published : Dec 30, 2021, 09:55 AM IST
बिकिनी में बीच पर बेटी संग मस्ती करती दिखी Ajay Devgn की ऑनस्क्रीन पत्नी, खुले बाल और बिना मेकअप आई नजर

सार

नए साल का स्वागत करने के लिए हर कोई तैयार है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस दिन को मनाने के लिए बेताब है। इतना ही नहीं कई सेलेब्स तो नए साल को सेलिब्रेट करने अपने-अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच गए। इसी बीच श्रिया सरन फैमिली के साथ गोवा में एन्जॉय कर रही है। 

मुंबई. नए साल का स्वागत करने के लिए हर कोई तैयार है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस दिन को मनाने के लिए बेताब है। इतना ही नहीं कई सेलेब्स तो नए साल को सेलिब्रेट करने अपने-अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच गए। इसी बीच फिल्म दृश्यम में अजय देवगन (Ajay Devgn) की पत्नी का रोल करने वाली श्रिया सरन (Shriya Saran) फैमिली के साथ गोवा में एन्जॉय कर रही है। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनी बेटी के साथ गोवा के बीच पर मस्ती करती दिख रही है। खुले बाल, बिना मेकअप और बिकिनी में दिखी श्रिया बेटी का हाथ थामे बीच पर मस्ती के मूड में नजर आ रही है। आपको बता दें कि श्रिया ने बेटी होने की जानकारी तब दी थी जब उनकी लाडली सालभर की हो गई थी। 


ऐसे शेयर की थी जानकारी
श्रिया सरन ने वीडियो शेयर किया था, उसमें अपने पति और बेटी के साथ नजर आई थी। कपल ने अपनी जिंदगी के इस नए फेज का जिक्र किया था। श्रिया ने वीडियो शेयर कर लिखा था- हैलो दोस्तों, हम बहुत क्रेजी थे लेकिन 2020 का क्वारंटाइन वक्त हमारे लिए यादगार रहा। जहां एक ओर पूरी दुनिया में उथल-पुथल मची हुई थी, वहीं हमारी दुनिया पूरी तरह बदल गई थी। हमारी लाइफ रोमांच, उत्साह और सीखने से भरी थी। हमारी दुनिया में एक परी आई। हम इसके लिए भगवान के शुक्रगुजार हैं।


फंस गई थी इस जगह
बता दें कि कोविड-19 पेनडेमिक के दौरान श्रिया सरन और उनके पति आंद्रेई कोशेव (Andrei Koscheev) बार्सिलोना में फंस गए थे। वे यहां से हाल ही में भारत वापस आए हैं और मुंबई में अपना नया घर भी ढूंढ लिया है। पिंकविला से बात करते हुए श्रिया सरन ने बताया- मैं बार्सिलोना से बस दो हफ्ते पहले ही आई हूं। मेरे पति यहां थे लेकिन अचानक से लॉकडाउन लग गया था। पहले ये एक हफ्ता था फिर एक महीना हुआ और धीरे-धीरे एक साल हो गया। जब मैं 18 साल की थी तब मैं किसी भी शहर में 2 हफ्ते से ज्यादा वक्त के लिए नहीं रही थी, क्योंकि मैं हमेशा शूटिंग और ट्रैवल में ही बिजी रहती थी। 


- बात वर्कफ्रंट की करें तो वे राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो साउथ की फिल्म नरगसूरन में भी नजर आएंगी। इसके साथ ही उन्हें गमनम की भी रिलीज का इंतजार है। उनकी ये फिल्म कोविड के दौरान पोस्टपोन कर दी गई थी।

 

ये भी पढ़ें
Maine Pyar Kiya @ 32: Bhagyashree के कारण बेरोजगार हो गए थे Salman Khan, इतने महीने बैठे रहे बेकार

एक ही दिन आता है Rajesh Khanna और उनकी बेटी Twinkle का जन्मदिन, ये जोड़ियां भी सेम डेट पर शेयर करती हैं बर्थडे

Mouni Roy ने सेक्सी ड्रेस पहन कराया फोटोशूट, फोटोज देख फैंस बोले- हॉटनेस अलर्ट

तो इसलिए Akshay Kumar को सिर्फ 15 दिन का BF बनाया था Twinkle Khanna, फिर जो हुआ वो था हैरान करने वाला

Rajesh Khanna Birthday: जिस बंगले को भुतहा समझते थे लोग, उसके कारण सुपरस्टार बने Akshay Kumar के ससुर

छुट्टियां मनाने निकली Salman Khan की फैमिली, नैनी की गोद में मम्मी अर्पिता को ढूंढती नजर आई बेटी आयत

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी
6 PHOTO में देखें कृति सेनन की बहन की क्रिश्चियन वेडिंग, दूल्हा-दुल्हन ने किया Kiss