ड्रग्स केस में सिद्धांत कपूर की गिरफ्तारी पर बिफरे शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे, एक्शन लेने वालों पर उठाया बड़ा सवाल

शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा का कहना है ड्रग्स लेने वालों की बजाय इसे बनाने वालों और इसके डीलरों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्हें सिद्धांत कपूर को हिरासत में लिए जाने के बाद तीन ट्वीट किए हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. ड्रग्स केस में शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के बेटे सिद्धांत कपूर (Siddhant Kapoor) को हिरासत में लिए जाने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए एक्शन लेने वालों को कटघरे में खड़ा किया है। लव सिन्हा ने सोशल मीडिया के जरिए ड्रग्स बनाने वालों और इसे बेचने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

लव ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए

Latest Videos

लव ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा है, "मैं सिद्धांत कपूर पर कोई कमेंट नहीं करूंगा। लेकिन मैं यह जानना चाहूंगा कि अगर हमारे सम्मानित अधिकारी इतने ही कुशल हैं, जितना कि वे चाहते हैं कि हम उन पर भरोसा करें तो अभिजात वर्ग, वंचित वर्ग और युवाओं के बीच ड्रग्स की खरीदी और इसका उपयोग कैसे बढ़ रहा है?"

लव सिन्हा अगले ट्वीट में लिखते हैं, "किसी भी इंसान की गिरफ्तारी को चुनकर उसे हाईलाइट करना कहीं न कहीं यह दिखाता है कि असल में काम करने की बजाय काम करने का दिखावा किया जा रहा है। मैं ड्रग्स के सेवन के खिलाफ हूं। लेकिन जब तक न्यायिक प्रणाली की सडन साफ़ नहीं होती, तब न तो चीजें साफ़ होंगी और न ही ये सुधरेंगी।"

लव ने आगे लिखा है, "ड्रग्स का उत्पादन करने वालों और  डीलरों को गिरफ्तार करें, न कि उपयोगकर्ताओं को, जो ऐसे किसी पदार्थ के सेवन के आदी हो जाते हैं, जो उनके जीवन को नकारात्मक रूप से प्रभावित करने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है। मुझे उम्मीद है कि मेरा दोस्त सिद्धांत इसमें मजबूती और समझदारी दिखाएगा।"

रविवार रात सिद्धांत को हिरासत में लिया गया

37 साल के सिद्धांत को रविवार रात बेंगलुरु के एक होटल से पुलिस की छापामार कार्रवाई के बाद हिरासत में लिया गया। बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि सिद्धांत ड्रग्स लेते रंगे हाथ पकड़े गए हैं। हालांकि, सिद्धांत के पिता शक्ति कपूर का कहना है कि वे वहां एक पार्टी में बतौर डीजे गए थे। उनके मुताबिक़, सिद्धांत का ड्रग्स लेते पकड़ा जाना असंभव है। (पढ़ें पूरी खबर)

और पढ़ें...

कभी ड्रग्स केस में फंसे बेटा-बेटी, कभी सेक्शुअल फेवर मांगता पकड़ाया बाप, शक्ति कपूर के परिवार के 5 बड़े विवाद

ड्रग्स केस में बेटे सिद्धांत की गिरफ्तारी पर आया शक्ति कपूर का पहला रिएक्शन, जानिए क्या कहा?

दूसरी एक्ट्रेसेस से अलग कुछ और ही है दिशा पाटनी की फिटनेस का राज, जानिए आखिर क्या करती हैं ऐसा?

जानिए पिता की 4 शादियों पर क्या बोले सिंगर अमित कुमार और क्यों किशोर कुमार ने बंगले में दफना दी थी अपनी कार?

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts