Indian Police Force: सिद्धार्थ मल्होत्रा कॉप बनकर क्रिमिनल के उड़ाएंगे होश, OTT पर धूम मचाएंगे रोहित शेट्टी

Published : Apr 20, 2022, 05:10 PM ISTUpdated : Apr 20, 2022, 06:09 PM IST
Indian Police Force: सिद्धार्थ मल्होत्रा कॉप बनकर क्रिमिनल के उड़ाएंगे होश, OTT पर धूम मचाएंगे रोहित शेट्टी

सार

सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर से वर्दी पहनकर दुश्मनों की नींद उड़ाने के लिए तैयार हैं। वो रोहित शेट्टी की वेब सीरीज के साथ ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। उनका फर्स्ट लुक सामने आ गया है। जिसमें वो बेहद जानदार लग रहे हैं।

मुंबई. 'शेरशाह'मूवी के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा(Sidharth Malhotra) ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। वो जल्द ही वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force) में नजर आएंगे। वहीं, इस सीरीज के साथ ही मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी ओटीटी की दुनिया में एंट्री कर रहे हैं। इंडियन पुलिस फोर्स वेब सीरीज के साथ वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतर रहे हैं। इसकी शूटिंग शुरू हो गई है। वहीं इसकी पहली झलक पेश की गई है। जो बेहद ही शानदार है। 

सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज की पहली झलक पेश की गई है। जिसमें रोहित शेट्टी ब्लैक आउटफिट पहने आते हैं और पुलिस की गाड़ी चलाते हुए निकल जाते हैं। इसके बाद शूटिंग की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं। फिर डायरेक्टर के हाथ में आता है गन और वो गोली चलाते नजर आते हैं। इसके बाद वीडियो में पुलिस गाड़ी की लंबी लाइन  दिखाई देती है फिर होती है सिद्धार्थ मल्होत्रा की जो वर्दी में नजर आते हैं। ब्लैक चश्मा के साथ वो जब स्वैग से चलते हैं तो उनपर नजर टिक जाती है। 

एक्शन सीन को रोहित खुद कर रहे हैं डायरेक्ट

बता दें कि रोहित शेट्टी अपनी मूवी की तरह इस वेब सीरीज में भी भर-भरकर एक्शन सीन डालने वाले हैं। क्योंकि मशहूर डायरेक्टर फिल्मों में एक्शन सीन लार्जर दैन लाइफ ही रहे हैं। वेब सीरीज के टीजर में इसका पता चल गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस को एक अलग अनुभव इस वेब सीरीज को देखकर मिलने वाला है।

रोहित शेट्टी की कॉप की दुनिया में सिद्धार्थ की एंट्री

बता दें कि इस वेब सीजी के एक्शन सीन खुद रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं निर्देशन सुशवंत प्रकाश कर रहे हैं।  सिद्धार्थ मल्होत्रा के वेब शो इंडियन पुलिस फोर्स को जल्द ही अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि इसकी तारीख अभी बताई नहीं गई है। रोहित शेट्टी की कॉप की दुनिया में अब सिद्धार्थ मल्होत्रा की एंट्री से फैंस में जबरदस्त उत्साह है। बता दें कि मशहूर डायरेक्टर की अधिकांश मूवी में हीरो पुलिसवाला ही होता है। अजय देवगन, अक्षय कुमार समेत कई हीरो इनकी मूवी में पुलिस वाले की भूमिका में दिखाई दे चुके हैं।

और पढ़ें:

जाह्नवी की सौतेली बहन ANSHULA KAPOOR भी करने जा रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू, इस मूवी आएंगी नजर

Ibrahim Ali Khan से मिलने गई पलक ने अपनी मां श्वेता तिवारी से बोला था झूठ, चोरी पकड़े जाने पर हुआ था कुछ ऐसा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sunny Deol की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 फिल्में, क्या इनको पछाड़ पाएगी बॉर्डर 2?
Border 2 के हल्ले के बीच सलमान खान का धमाका, बैटल ऑफ गलवान को लेकर खेला माइंड गेम