Delhi Election Result 2020: घबराहट में चुनाव के नतीजे तक नहीं देख रहा ये सिंगर, बताई ये वजह

Published : Feb 11, 2020, 02:05 PM IST
Delhi Election Result 2020: घबराहट में चुनाव के नतीजे तक नहीं देख रहा ये सिंगर, बताई ये वजह

सार

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम मंगलवार 11 फरवरी को आने शुरू हो चुके हैं। शुरुआती रुझानों में दिल्ली में आम आदमी पार्टी आगे है। ये देखकर साफ तौर से जाहिर होता है कि जनता एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया है और जनता अरविंद केजरीवाल को सीएम बनाने का मन बना लिया है।

मुंबई. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम मंगलवार 11 फरवरी को आने शुरू हो चुके हैं। शुरुआती रुझानों में दिल्ली में आम आदमी पार्टी आगे है। ये देखकर साफ तौर से जाहिर होता है कि जनता एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया है और जनता अरविंद केजरीवाल को सीएम बनाने का मन बना लिया है। ऐसे में आप के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद रखने वाले सिंगर विशाल ददलानी ने दिल्ली इलेक्शन के रिलज्ट पर अपनी बात रखी है। 

विशाल ददलानी ने किया ये ट्वीट

विशाल ददलानी ने आप पार्टी का समर्थन करते हुए लिखा, 'हारे तो मेहनत करेंगे जीते तो और मेहनत करेंगे। मैं ये नतीजें नहीं देख सकता। ये काफी तनावपूर्ण लगता है। नतीजों के बाद मैं मिलता हूं। मुझे आशा है कि जो देश के लिए बेहतर होगा वही मिलेगा।' इसके आगे सिंगर लिखते हैं, 'मैं अपने आम आदमी पार्टी के भाइयों और बहनों से कहना चाहता हूं कि आज जब हम जीत जाएं तो आप विनम्र रहिएगा, जमीन से हमेशा जुड़े रहिएगा। जय हिंद।' 

 

आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करते हैं विशाल 

विशाल का ये ट्वीट किसी को अब हैरान नहीं करता है क्योंकि इस बात से सभी वाकिफ हैं कि अरविंद केजरीवाल और उनकी राजनीति के विशाल काफी बड़े समर्थक हैं। उन्होंने कई मौकों पर पार्टी की मदद की है। मालूम हो, जब दिल्ली चुनाव का प्रचार जोरों पर था तो विशाल ददलानी भी मैदान में उतर आए थे। रैली में उन्होंने आप विधायकों के लिए वोट मांगे थे। 

अब बॉलीवुड और राजनीति का नाता काफी गहरा होता जा रहा है। देश की राजनीति में कुछ भी हो और बॉलीवुड उस पर अपना रिएक्शन ना दे ऐसा हो ही नहीं सकता है। सीएए यानी की नागरिकता कानून को इसके बड़े उदाहरण के तौर पर देखा जाता है कि बॉलीवुड इस कानून को लेकर दो भागों में बट गया था। कोई इस कानून का समर्थन कर रहा था तो कोई विरोध कर रहा था।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार