लोगों को रास नहीं आया 'पति पत्नी और वो' का ट्रेलर, कहा- अच्छी-खासी मूवी का कबाड़ा कर दिया

Published : Nov 04, 2019, 04:23 PM ISTUpdated : Nov 04, 2019, 04:39 PM IST
लोगों को रास नहीं आया 'पति पत्नी और वो' का ट्रेलर, कहा- अच्छी-खासी मूवी का कबाड़ा कर दिया

सार

बता दें कि फिल्म में कार्तिक आर्यन चिंटू त्यागी के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे पहली बार कार्तिक के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। भूमि वेदिका, जबकि अनन्या तपस्या के रोल में नजर आएंगी। फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी। 

मुंबई। चंकी पांडे की बेटी अनन्या के साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'पति पत्नी और वो' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 1978 में आई संजीव कपूर, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर की फिल्म 'पति पत्नी और वो' का रीमेक है। फिल्म का ट्रेलर देख जहां कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं, वही काफी लोग इसे बकवास बता रहे हैं। बता दें कि फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड है, जिसमें कॉमेडी का तड़का लगाया गया है।

 

ट्रेलर देखने के बाद जहां कुछ लोग कार्तिक आर्यन और अपारशक्ति खुराना की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनका कहना है कि फिल्म में कुछ भी नया नहीं है। यहां तक कि फिल्म के गाने भी अपने नहीं हैं। बता दें कि मूवी में गोविंदा की फिल्म का गाना 'अंखियों से गोली मारे' और टोनी कक्कड़ का गाना 'धीमे धीमे' इस्तेमाल किया गया है। 

 

फिल्म का ट्रेलर देख एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया- ''पहले तो मूवी रीमेक है। उस पर इसके दो गाने वो भी रीमेक हैं। कभी-कभी तो लगता है कि अपुन भी पिक्चर बना सकता है।'' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'अच्छी खासी मूवी का बहुत बड़ा कबाड़ा होने वाला है।' एक और शख्स ने लिखा- खुद की कोई क्रिएटिविटी लाओ भाई बॉलीवुड में, नहीं तो बॉलीवुड एक दिन अतीत बनके रह जाएगा। 

 

बता दें कि फिल्म में कार्तिक आर्यन चिंटू त्यागी के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे पहली बार कार्तिक के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। भूमि वेदिका, जबकि अनन्या तपस्या के रोल में नजर आएंगी। फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी। 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

National Religious Freedom Day: PK ही नहीं इन 5फिल्मों पर छिड़ा विवाद, कंट्रोवर्सी ने दिलाई सफलता
कितने साल के हैं Sunny Deol और क्या है उनका असली नाम, जानें कहां तक की है पढ़ाई?