Sonakshi Sinha को कोई कर रहा है परेशान, अदाकारा का झलका दर्द कही ये बड़ी बात

Published : Mar 12, 2022, 05:19 PM ISTUpdated : Mar 12, 2022, 05:41 PM IST
Sonakshi Sinha को कोई कर रहा है परेशान, अदाकारा का झलका दर्द कही ये बड़ी बात

सार

 सोनाक्षी सिन्हा को एक इवेंट में जाना था जिसका आयोजन दिल्ली में किया गया था। लेकिन वो वहां नहीं पहुंची। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री ने इवेंट में शामिल होने के लिए 37 लाख रुपये लिए थे। हालांकि अदाकारा ने इस तरह के खबर को फ्रॉड बताया है।

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की लाडली  फ्रॉड केस में फंसी है। इसी केस के तहत उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है। मुरादाबाद पुलिस स्टेशन में सोनाक्षी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। हालांकि सोनाक्षी ने इन तमाम आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि यह एक व्यक्ति की साजिश है जो पब्लिसिटी के लिए कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये सब उन्हें प्रताड़ित करने के लिए किया जा रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सोनाक्षी सिन्हा को एक इवेंट में जाना था जिसका आयोजन दिल्ली में किया गया था। लेकिन वो वहां नहीं पहुंची। अभिनेत्री ने इवेंट में शामिल होने के लिए 37 लाख रुपये लिए थे। इवेंट में जब वो नहीं पहुंची तो उनसे वो रकम मांगी गई। जिसे देने से उन्होंने इंकार कर दिया।  जिसके बाद इवेंट के आयोजक ने उनके खिलाफ मुरादाबाद पुलिस स्टेशन में फ्रॉड केस दर्ज करा दिया। 

sonakshi sinha ने खबर को गलत बताया

बता दें कि हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा दबंग टूर से लौटी हैं। कोर्ट ने अदाकारा को 25 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। इस मामले में सोनाक्षी सिन्हा का बयान आया है और उन्होंने तमाम खबरों को गलत बताया है।

अभिनेत्री ने बताया कि कुछ दिनों से बिना किसी सत्यापन के मेरे खिलाफ मीडिया में गैर जमानती वारंट जारी होने की अफवाहें चल रही हैं। यह पूरी तरह से काल्पनिक है। यह एक दुष्ट व्यक्ति का काम है, जो मुझे परेशान करने की कोशिश कर रहा है। वो व्यक्ति केवल पब्लिसिटी हासिल करने के लिए यह सब कर रहा है।  यह मामला मुरादाबाद कोर्ट में विचाराधीन है और इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है।

सोनाक्षी ने कहा कोई गैर जमानती वारंट जारी नहीं हुआ है

उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर पूरे मामले को लेकर यह बात कही। उन्होंने इसके साथ मीडिया से अनुरोध किया है कि वो इस तरह की खबर प्रकाशित ना करें। सोनक्षी कहती हैं कि मेरी टीम इस व्यक्ति के खिलाफ अदालत की अवमानना करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी। इस मामले पर जब तक मुरादाबाद कोर्ट अपना फैसला नहीं सुनाती, तब तक यह मेरी एकमात्र टिप्पणी होगी, इसलिए कृपया मुझसे इसके लिए संपर्क न करें। मेरे खिलाफ कोई गैर जमानती वारंट जारी नहीं किया गया है।

और पढ़ें:

मिया खलीफा ने बिकिनी में पहाड़ों पर लगाई आग, तस्वीरें देख फैंस के छूटे पसीने

Sonam kapoor के ससुर को लगा बड़ा झटका, फर्जी कंपनी बना 27 करोड़ रुपए ले उड़े ठग

Pawan Singh-Shweta Mahara ने 'होली के मजा' जबरदस्त लिया, इंटरनेट पर वीडियो ने उड़ाया गर्दा

The Kashmir Files को लेकर हरियाणा सरकार ने किया ये ऐलान, लोगों को इमोशनल कर रही ये मूवी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़