'लाल कप्तान' के निर्देशक ने फिल्म में सोनाक्षी के किरदार को अभी रखा एक राज

Published : Sep 24, 2019, 02:13 PM IST
'लाल कप्तान' के निर्देशक ने फिल्म में सोनाक्षी के किरदार को अभी रखा एक राज

सार

नवदीप ने एक बयान में कहा "मैं उनके किरदार को एक रहस्य के तौर पर ही छोडूंगा, बस यह कहना चाहूंगा कि वह फिल्म का सबसे आकर्षक हिस्सा हैं।"

मुंबई (Mumbai). सैफ अली खान की आने वाली फिल्म 'लाल कप्तान' में सोनाक्षी सिन्हा गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगी। निर्देशक नवदीप सिंह की इस फिल्म के प्रोमो में उनका 'वॉइस ऑवर' सुना जा सकता है। फिल्म में सैफ नागा साधु की भूमिका में नजर आएंगे। निर्देशक ने कहा कि सोनाक्षी एक बेहतरीन अदाकारा हैं और उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा।

नवदीप ने एक बयान में कहा, "यह एक गेस्ट अपीयरेंस है लेकिन महत्वपूर्ण भी है। मैं कोई ऐसा व्यक्ति चाहता था, जो एक छाप छोड़े, जिसमें स्टार वाली बात हो और आकर्षण हो।" आगे उन्होंने बताया कि सोनाक्षी इसके लिए एकदम सही थी। मैं उनके किरदार को एक रहस्य के तौर पर ही छोडूंगा। मैं बस यह कहना चाहूंगा कि वह फिल्म का सबसे आकर्षक हिस्सा हैं।

फिल्म में दीपक डोब्रियाल, जोया हुसैन और मानव विज भी नजर आएंगे। 'लाल कप्तान' का निर्माण 'इरोज इंटरनेशनल' और आनंद एल. राय की प्रोडक्शन कम्पनी 'कलर येलो' ने मिलकर किया है। फिल्म 18 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

गौरतलब है कि सोनाक्षी की आगामी फिल्म दबंग 3 इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी और अगले साल 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी वे नजर आऐंगी। 

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?