सोनम कपूर और Rhea ने पेरिस में की जमकर पार्टी, करीना कपूर के फेवरेट रेस्टारेंट में वाइन के साथ शेयर की पिक

रेस्टारेंट में मौजूद रिया ने अपने पास मौजूद डेसर्ट, समुद्री भोजन की पिक्स शेयर की हैं। उन्होंने वाइन और शैंपेन की तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक वीडियो जिसमें रिया परिवार के किसी सदस्य के साथ पोज देती नजर आ रही है, बैकग्राउंड में सोनम की आवाज सुनी जा सकती है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sonam Kapoor and Rhea Enjoy Sea Food in Paris : अनिल कपूर ( Anil Kapoor) की बेटियां रिया कपूर और सोनम कपूर ( Rhea Kapoor and Sonam Kapoor ) इस समय पेरिस में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। दोनों बहनें इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रही हैं। मंगलवार को रिया ने अपने फैमिली के साथ घूमने की कई तस्वीरें शेयर की हैं।  इस पर उन्होंने लिखा “उफ्फ पेरिस। यहां का आखिरी मिनट तक रोमांटिक बनाने के लिए काफी है। 

वाइन और शैंपेन की तस्वीरें की शेयर

Latest Videos

रेस्टारेंट में मौजूद रिया ने अपने पास मौजूद डेसर्ट, समुद्री भोजन की पिक्स शेयर की हैं। उन्होंने वाइन और शैंपेन की तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक वीडियो जिसमें रिया परिवार के किसी सदस्य के साथ पोज देती नजर आ रही है, बैकग्राउंड में सोनम की आवाज सुनी जा सकती है। उन्होंने जो एक और वीडियो शेयर किया है उसमें उनके पति करण बुलानी उनके साथ पोज देते नजर आ रहे हैं, इसमें उन्होंने पेरिस की खूबसूरत सड़कें भी दिखाईं हैं।

करीना कपूर खान ने किया मज़ेदार कॉमेन्ट

करीना कपूर ने इस पर कॉमेन्ट भी किया है, उन्होंने लिखा, “I want chez lami Louis fooooooodd uff,”  रिया ने इसका जवाब दिया और लिखा, "@kareenakapoorkhan तो आप कहेंगे कि पेरिस से भेजें।" एक अन्य कमेंट में करीना ने कहा, ' तुम सिर्फ खा सकती हो, हां सोनम कर सकती हैं, आप नहीं कर सकती हो.'' वहीं इस पर मलाइका अरोड़ा ने भी कॉमेन्ट किया, "Will be goin here for sure @rheakapoor" वीहं रिया की मां सुनीता ने कहा, "ओनली फूड?" करिश्मा कपूर ने लिखा, "बहुत अच्छा" । 

 

 

पेरिस वेकेशन की तस्वीरें लुभा रहीं फैंस को

रिया ने इससे पहले एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने पेरिस वेकेशन की तस्वीरें शेयर की थीं। कई तस्वीरों में रिया ने अपने फूड की झलकियां दिखाई दी हैं। एक तस्वीर में एक प्रेग्नेंट सोनम अपने पति आनंद आहूजा को किस करती नजर आ रही हैं। दूसरे पिक्स  सोनम रिया के साथ पोज देती नजर आईं। वहीं तस्वीरों को शेयर करते हुए, रिया ने लिखा, "मक्खन और प्यार, किसी भी गर्भवती महिला के लिए एकदम सही जन्मदिन ! Paris with the fam.”। 

ये भी पढ़ें
अब ऐसी दिखने लगी CID की टीम, इंस्पेक्टर दया-अभिजीत को पहचानना मुश्किल, श्रेया का बढ़ गया इतना वजन

जब मुंबई आई थी दिशा पाटनी तो खर्चा चलाना तक था मुश्किल, आज है करोड़ों की मालकिन, रहती है आलीशन घर में

कभी जिनके नाम पर ही चल जाती थीं फिल्मे, अब वही हैं सबसे फिसड्डी, शाहरुख-आमिर पर्दे से गायब, सलमान लगातार फेल

12 साल की बेटी के सामने ही मारता-पिटता था पति राजा चौधरी, फिर पुराने दिनों को याद कर रोई श्वेता तिवारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts