मां बनते ही सोनम कपूर का बिना पेंट, बिना ब्रा वाला मैटरनिटी फोटोशूट वायरल, भड़के लोग बोले- क्या बकवास है?

सोनम कपूर ने शनिवार को बेटे को जन्म दिया और उनकी यह खुशखबरी एक मैगजीन ने उनके सेमी न्यूड फोटोशूट के साथ साझा की। लेकिन सोनम का यह अंदाज़ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सोनम कपूर (Sonam kapoor) के मां बनने के कुछ घंटे बाद ही उनका एक प्रेग्नेंसी फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग उन पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। दरअसल, एक पॉपुलर मैगजीन के लिए कराए गए इस फोटोशूट में सोनम ने बिना पेंट, बिना ब्रा के सिर्फ एक शर्ट पहनी हुई है, जिसकी बटनें खुली हैं और उनका बेबी बंप दिखाई दे रहा है। मैगजीन ने यह फोटोशूट शेयर करते हुए सोनम को उनके मां बनने पर बधाई दी है।

Latest Videos

मैगजीन ने लिखा है, "सोनम कपूर आहूजा और आनंद आहूजा के यहां बेटा पैदा हुआ है।" इसके आगे लिखा गया है, एक्ट्रेस, मां और हमारी सितम्बर कवर स्टार कहती हैं कि प्राथमिकताएं बदलती हैं और मुझे लगता है कि बच्चा मेरा हो जाएगा। सच तो यह है कि उसने तो इस दुनिया में आना ही नहीं चुना। आपने उसे लाने का फैसला लिया। इसलिए यह एक स्वार्थी निर्णय है।"

भड़के सोशल मीडिया यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

सोनम के फोटोशूट पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "मैटरनिटी फोटोशूट के लिए आधा नंगा होना जरूरी क्यों है?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "उनके पास बहुत पैसा है, लेकिन कपड़ों के लिए पैसे नहीं हैं।"

एक यूजर ने पूछा है, "ये नंगा फोटोशूट कराने से क्या इनका बच्चा सोने का पैदा होगा?" एक यूजर का कमेंट है, "क्या बकवास है? इन दिनों इन सेलिब्रिटीज को कपड़े नहीं मिल रहे हैं क्या?"

20 अगस्त को मां बनीं सोनम कपूर

सोनम कपूर ने शनिवार (20 अगस्त) को बेटे को जन्म दिया। खुद सोनम ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की थी। उन्होंने लिखा, "20-08-2020 को हमने अपने खूबसूरत बेटे का स्वागत खुले हाथ और खुले दिन से किया। सभी डॉक्टर्स, नर्सेस, दोस्तों और हमारी इस यात्रा में सपोर्ट करने वाले परिवार का तहे दिल से शुक्रिया। यह तो बस शुरुआत है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है।"

इसी साल मार्च में अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी

मई 2018 में सोनम कपूर ने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की और इसके लगभग 4 साल बाद मार्च 2022 में उन्होंने एलान किया कि वे प्रेग्नेंट हैं। तब से सोनम आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप की तस्वीरें फैन्स के साथ साझा करती रहीं और ट्रोलर्स के निशाने पर बनी रहीं।

और पढ़ें...

पॉपुलर सिंगर का 71 साल की उम्र निधन, भारत में जन्मी, विभाजन के 10 साल बाद पिता के बिना पाकिस्तान चली गई थी

12 फ़िल्में, जिनके टिकट सबसे ज्यादा बिके, 'शोले' का रिकॉर्ड 47 साल बाद भी अटूट, 'KGF Chaper 2' टॉप 10 में नहीं

राजू श्रीवास्तव की ताजा हेल्थ अपडेट: ब्लड प्रेशर कंट्रोल में, लेकिन डॉक्टर्स की इस बात ने बढ़ाई पत्नी की चिंता

राजू श्रीवास्तव के निधन की ख़बरें देख फूट-फूटकर रोईं पत्नी, बच्चों ने फफकते हुए कही यह बात

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मुसलमानों के खिलाफ प्रोजेक्ट है कि उन्हें अपने धर्म से दूर कर दिया जाए: , Asaduddin Owaisi
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट-2025 में भारत से कैसे खुशहाल हैं पाकिस्तान-यूक्रेन-सीरिया जैसे देश?
Delhi Assembly में Parvesh Verma ने पूछा ऐसा सवाल कि भड़क गया Opposition, हुआ हंगामा
Patna: 'दिमाग की बत्ती नहीं जली' बिहार विधानसभा में जमकर गरजे Tejashwi Yadav
Jamnagar: Vantara से लौटे Salman Khan ने 2 बच्चियों से मिलाया हाथ, कहा- केम छो #shorts #salmankhan