नए साल के जश्न में रोमांटिक हुई Sonam kapoor, पति को किया Lip Kiss, पापा अनिल कपूर ने दिया ये रिएक्शन

Published : Jan 01, 2022, 10:45 PM IST
नए साल के जश्न में रोमांटिक हुई Sonam kapoor, पति को किया Lip Kiss, पापा अनिल कपूर ने दिया ये रिएक्शन

सार

सोनम ने जिन तस्वीरों को फैंस के साथ साझा किया है उसमें वो अपने पति आनंद आहूजा के साथ कोजी होती दिखाई दे रही हैं। सोनम और आनंद एक सोफे पर बैठे हैं। एक तस्वीर में एक्ट्रेस अपने पति के गालों पर किस करती दिखाई देती हैं।

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) पिछले कुछ सालों से फिल्मों से दूरी बना रखी हैं। वो लंदन में मैरेड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। वो अक्सर अपनी और पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं। कपल ने न्यू ईयर को बेहद ही रोमांटिक अंदाज में मनाया। शानदार डिनर के साथ एक दूसरे को प्यार करते सोनम और आनंद नजर आएं। अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपने जीवन शादी को न्यू ईयर विश किया। सोशल मीडिया पर यह फोटोज तेजी से वायरल हो रहा है।

सोनम ने जिन तस्वीरों को फैंस के साथ साझा किया है उसमें वो अपने पति आनंद आहूजा के साथ कोजी होती दिखाई दे रही हैं। सोनम और आनंद एक सोफे पर बैठे हैं। एक तस्वीर में एक्ट्रेस अपने पति के गालों पर किस करती दिखाई देती हैं। जबकि दूसरी कपल एक दूसरे को लिप किस करते नजर आते हैं। दोनों ब्लैक आउटफिट में बेहद ही रोमांटिक दिखाई दिए। एक्ट्रेस ने इसके साथ डायमंड ज्वेलरी कैरी की है। वहीं, उन्होंने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए न्यूड मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा है।

सोनम ने दिया खास मैसेज

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'मेरे जीवन के प्यार को नया साल मुबारक हो। वह सिर्फ हर दिन अभूतपूर्व नहीं है, वह हर साल अमेजिंग है और मैं उनके साथ हर नया साल बिताना चाहती हूं।2022 में आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करती हूं। सोनम के इस तस्वीरों को देखकर सेलेब्स और फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। अदाकारा के पिता अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी बेटी के पोस्ट पर रिएक्शन दिया। उन्होंने रेड हार्ट की तीन इमोजी शेयर किए। वहीं, फैंस को उनकी जोड़ी खूब पसंद आ रही है। वो लगातार उन्हें नए साल की शुभकामना दे रहे हैं।

सोनम इस फिल्म में आखिरी बार आई नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर पिछली बार फिल्म 'एके वर्सेस एके' (AK vs AK) में नजर आई थीं। इसमें उनके अलावा अनिल कपूर, अनुराग कश्यप, हर्षवर्धन कपूर ने अहम भूमिका निभाई थी।

और पढ़ें:

नए साल का जश्न मनाने के बाद शूटिंग पर निकले VICKY KAUSHAL, एयरपोर्ट पर KISS करते हुए कैटरीना कैफ ने किया विदा

कोरोना की वजह से 'जर्सी' के बाद अब RRR की रिलीज डेट टली, राजामौली की फिल्म को हुआ करोड़ों का नुकसान

नये साल का जश्न मनाकर RITEISH-GENELIA लौटे मुंबई, एयरपोर्ट पर बच्चों का दिखा संस्कार, हाथ जोड़ कर किया ये काम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

आ रहा आमिर खान की उस ब्लॉकबस्टर का सीक्वल, जिसने 2009 में मचाया था भौकाल
रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया