अवैध निर्माण के मामले में कोर्ट ने सोनू सूद को दी राहत, BMC को दिए 13 जनवरी तक कार्रवाई न करने के आदेश

Published : Jan 11, 2021, 03:15 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 09:40 AM IST
अवैध निर्माण के मामले में कोर्ट ने सोनू सूद को दी राहत, BMC को दिए 13 जनवरी तक कार्रवाई न करने के आदेश

सार

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के नोटिस के खिलाफ लगाई गई सोनू सूद की याचिका पर सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी है। पहले यह सुनवाई सोमवार को होने वाली थी लेकिन अब कोर्ट 13 जनवरी को इस पर सुनवाई करेगा। बता दें कि सोनू सूद (Sonu Sood) के खिलाफ बीएमसी ने नोटिस जारी किया था। यह नोटिस सोनू को जुहू स्थित उनकी 6 मंजिला रिहायशी इमारत में कथित तौर पर बिना इजाजत के बदलाव को लेकर जारी किया गया था।

मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के नोटिस के खिलाफ लगाई गई सोनू सूद की याचिका पर सुनवाई की तारीख आगे बढ़ा दी है। पहले यह सुनवाई सोमवार को होने वाली थी लेकिन अब कोर्ट 13 जनवरी को इस पर सुनवाई करेगा। बता दें कि सोनू सूद (Sonu Sood) के खिलाफ बीएमसी ने नोटिस जारी किया था। यह नोटिस सोनू को जुहू स्थित उनकी 6 मंजिला रिहायशी इमारत में कथित तौर पर बिना इजाजत के बदलाव को लेकर जारी किया गया था। इसके बाद सोनू ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी। हाई कोर्ट ने बीएमसी को 13 जनवरी तक किसी भी तरह की कार्रवाई ना करने का निर्देश दिया है।

बीएमसी ने नोटिस में कहा है कि सोनू ने मुंबई में एबी नायर रोड पर शक्ति सागर बिल्डिंग को बिना परमिशन के होटल में तब्दील कर दिया। शक्ति सागर एक रिहायशी इमारत है और उसका व्यवसायिक इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इतना ही नहीं, सोनू सूद नोटिस दिए जाने के बाद भी लगातार अवैध निर्माण कराते रहे।

वहीं, बीएमसी के नोटिस के बाद सोनू सूद ने पहले इसे लोकल कोर्ट में चैलेंज किया था, लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद एक्टर ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की, जिस पर कोर्ट की ओर से उन्हें बड़ी राहत मिली है। सोनू सूद ने अपनी याचिका में कहा था कि उन्होंने छह मंजिला इमारत में किसी भी तरह का अवैध निर्माण नहीं कराया है। इमारत में केवल महाराष्ट्र क्षेत्रीय और नगर नियोजन (एमआरटीपी) अधिनियम के तहत ही बदलाव किए गए हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने दंगल को पछाड़ा, अक्षय खन्ना की मूवी ने 12 वें दिन तोड़ा 3 मूवी का रिकॉर्ड
आखिर कौन है Border 2 के टीजर में सिर्फ 4 सेकंड के लिए दिखी ये हीरोइन?