बच्ची ने सोनू सूद से लगाई मदद की गुहार, नहीं ले पा रही थी ऑनलाइन क्लास तो एक्टर ने ऐसे की मदद

Published : Nov 18, 2020, 11:20 AM IST
बच्ची ने सोनू सूद से लगाई मदद की गुहार, नहीं ले पा रही थी ऑनलाइन क्लास तो एक्टर ने ऐसे की मदद

सार

सोनू सूद को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने पंजाब स्‍टेट आइकन के रूप में अपॉइंट किया है। इस बारे में सोमवार को कमीशन की तरफ से आधिकारिक बयान भी जारी किया गया। बयान में पंजाब चीफ इलेक्‍टोरल ऑफिसर (सीईओ) एस करुणा राजू ने कहा कि एक्‍टर के ऑफिस की ओर से इस संबंध में ईसीआई को प्रस्‍ताव भेजा गया था।

मुंबई/भटिंडा. सोनू सूद को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने पंजाब स्‍टेट आइकन के रूप में अपॉइंट किया है। इस बारे में सोमवार को कमीशन की तरफ से आधिकारिक बयान भी जारी किया गया। बयान में पंजाब चीफ इलेक्‍टोरल ऑफिसर (सीईओ) एस करुणा राजू ने कहा कि एक्‍टर के ऑफिस की ओर से इस संबंध में ईसीआई को प्रस्‍ताव भेजा गया था। इसके बाद कमीशन ने भी इसे मंजूरी दे दी। ऐसे में स्टेट आइकन बनते ही उन्होंने भटिंडा के स्कूल के गरीब बच्चों की मदद की है। उन्होंने छात्रों को स्मार्टफोन्स गिफ्ट किए हैं। बच्चे नहीं ले पा रहे थे ऑनलाइन क्लासेस...

दरअसल, कोरोना महामारी के चलते देशभर में अभी स्कूल और कॉलेजों को नहीं खोला गया है। इस वजह से टीचर्स बच्चों का साल खराब ना जाए इसलिए ऑनलाइन ही क्लासेस ले रहे हैं। ऐसे में भटिंडा से एक बच्ची ने 9 सेकेंड की वीडियो क्लिप शेयर की थी और इसमें उसने मदद की गुहार लगाई थी कि वो स्मार्टफोन ना होने के कारण ऑनलाइन क्लासेस नहीं ले पा रही है। इस वीडियो को देखते हैं सोनू सूद का ग्रुप एक्टिव हो गया था।   

तीन दिन के अंदर बच्चों तक पहुंचे सोनू सूद 

बच्ची का वीडियो देखने के बाद सोनू सूद का ग्रुप एक्टिव हो गया और वो महज तीन दिन के अंदर बच्ची तक पहुंच गए। उन्होंने स्लम एरिया से आने वाले 13 स्टूडेंट्स की मदद की और उन्हें ऑनलाइन क्लास लेने के लिए स्मार्टफोन्स दिए। बच्चों तक वो फोन रविवार शाम तक पहुंच जाएंगे। बच्चे सरकारी स्कूल के छात्र हैं, लेकिन उन्हें एक एनजीओ के वॉलंटियर्स के द्वारा कोचिंग दी जा रही थी। 

लॉकडाउन में भी लोगों की मदद कर रहे थे सोनू सूद

इससे पहले लॉकडाउन में भी सोनू सूद ने लोगों की मदद की थी। प्रवासी मजदूरों के लिए बसें चलवाई थी और उन्हें उनके परिवार और घर भेजा था। इतना ही नहीं रास्ते में पैदल चलने वालों के लिए खाने-पीने के इंतजाम भी किए थे। 
 

PREV

Recommended Stories

2025 में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 फिल्में, TOP पर ना सलमान ना अक्षय की मूवी
Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन