सोशल मीडिया पर फैंस ने सोनू सूद को बताया 'अगला अमिताभ' तो ऐसा था एक्टर का रिएक्शन

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन लागू किया था, जिसकी वजह से सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से बंद किए गए थे। हालांकि, अब कई जगहों पर इसे शुरू कर दिया गया है। परिवहन के बंद होने की वजह से प्रवासी मजदूर अपने घर पैदल ही जा रहे थे।

Asianet News Hindi | Published : May 28, 2020 3:00 AM IST

मुंबई. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन लागू किया था, जिसकी वजह से सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से बंद किए गए थे। हालांकि, अब कई जगहों पर इसे शुरू कर दिया गया है। परिवहन के बंद होने की वजह से प्रवासी मजदूर अपने घर पैदल ही जा रहे थे। ऐसे में उनकी मदद के लिए कई सेलेब्स ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया। इसमें सोनू सूद ने इनकी घर पहुंचने में खूब मदद की और लोग उनकी इस दरियादिली को भी सलाम कर रहे हैं। 

लोगों ने सोनू सूद के लिए किया ट्वीट 

Latest Videos

सोनू सूद का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। दरअसल, एक युवक ने सोनू को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'जब सब ठीक हो जाएगा आपको हर रविवार, शूट से छुट्टी लेनी पड़ेगी। लोग आपसे मिलने आएंगे जो लोग मुंबई घूमने आएंगे वो पूछेंगे कि सोनू सूद का घर कहां है? अगला अमिताभ।' यूजर के इस ट्वीट पर सोनू सूद ने जवाब दिया, 'वो क्यों मेरे घर आएंगे दोस्त। मैं उन सब के घर जाऊंगा। बहुत सारे आलू के परांठे, पान और चाय उधार है मेरे भाइयों पर।'

 

सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए अपने खर्चे पर बसें गांव तक भेजी थीं। उन्होंने ऐसे में हजारों मजदूरों की मदद की थी। अब सोनू ने प्रवासी मजदूरों के लिए एक नंबर भी जारी कर दिया है। ऐसे में सभी लोग उनसे काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर उनके इस कदम की काफी तारीफ भी कर रहे हैं।

इससे पहले सोनू सूद ने अपने मोबाइल फोन का एक वीडियो शेयर किया था। इस मोबाइल फोन पर लोग लगातार सोनू सूद को व्हाट्सअप मैसेज कर रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए सोनू सूद ने लिखा, 'आपके संदेश हमें इस रफ्तार से मिल रहे हैं। मैं और मेरी टीम पूरी कोशिश कर रहे हैं हर किसी को मदद पहुंचे, लेकिन अगर इसमें हम कुछ मैसेजेस को मिस कर दें, उसके लिए मुझे क्षमा कीजिएगा।' 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री