कोरोना वायरस को बढ़ने देने से रोकने के लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है। ऐसे में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स प्रवासियों की मदद के लिए सामने आए। जिसमें सोनू सूद का नाम सबसे ज्यादा लिया जाता है।
मुंबई. कोरोना वायरस को बढ़ने देने से रोकने के लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है। ऐसे में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स प्रवासियों की मदद के लिए सामने आए। जिसमें सोनू सूद का नाम सबसे ज्यादा लिया जाता है। वो प्रवासियों को घर भिजवाने के लिए तमाम तरह के इंतेजाम और कोशिशें कर रहे हैं। अब हाल ही में उन्होंने फ्लाइट से कुछ लोगों को देहरादून भिजवाया था। इसके अवज में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोनू सूद के काम की तारीफ की है और आभार व्यक्त किया है।
सीएम ने की सोनू सूद की तारीफ में कही ये बात
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोनू सूद के प्रयासों की जमकर तारीफ की है। सीएम ने सोनू सूद की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 'मैं सोनू सूद का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने अपने स्वयं के प्रयासों से मुंबई और आसपास के इलाकों में उत्तराखंड के शेष बचे प्रवासियों-जो किसी कारणवश पहले वापस नहीं आ पाए थे-को उनके घर भेजने का प्रबंध किया। आपके इस सहयोग के लिए हम आपके सदैव आभारी रहेंगे।'
सीएम ने की सोनू सूद से बात
इतना ही नहीं सीएम ने सोनू सूद से फोन पर बात भी की और उन्हें कोरोना संकट के बाद पहाड़ी राज्य में घूमने के लिए आंमत्रित भी किया। इस बारे में खुद सोनू सूद ने ट्वीट कर बताया है। एक्टर कहते हैं, 'आदरणीय मुख्यमंत्री जी आप से फोन पर बात कर बहुत अच्छा लगा। आपने जिस सादगी और गर्मजोशी से मेरे प्रयासों की सराहना की उससे मुझे और बल मिलता है। मैं जल्द ही बद्री-केदार दर्शन के लिए उत्तराखंड आऊंगा और आप से मिलूंगा।'
अब सीएम का यूं सोनू सूद की तारीफ करना बनता है, क्योंकि एक्टर ने उत्तराखंड के फंसे कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया है। एक्टर ने चार्टर्ड प्लेन के जरिए भी कई मजदूरों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया है। एक्टर के काम की चारों ओर तारीफ हो रही है और वो इस संकट की घड़ी में एक मसीहा बन उभरे हैं।