सोनू सूद ने किया कमाल, मजदूरों को घर भेजने के बाद अब केरल में फंसी 177 लड़कियों को कराया एयरलिफ्ट

सोनू सूद इन दिनों लोगों के लिए मसीहा बने हुए हैं। उन्होंने गरीबों और मजदूरों की मदद कर देशभर के लोगों का दिल जीत लिया है। वह लगातार मुंबई इलाकों में लॉकडाउन के कारण फंस प्रवासियों को उनके घर भेजने और खाने का इंतेजाम कर रहे हैं। वो लोगों की मदद के लिए उनके मैसेजेस का जवाब भी दे रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 29, 2020 9:30 AM IST

मुंबई. सोनू सूद इन दिनों लोगों के लिए मसीहा बने हुए हैं। उन्होंने गरीबों और मजदूरों की मदद कर देशभर के लोगों का दिल जीत लिया है। वह लगातार मुंबई इलाकों में लॉकडाउन के कारण फंस प्रवासियों को उनके घर भेजने और खाने का इंतेजाम कर रहे हैं। वो लोगों की मदद के लिए उनके मैसेजेस का जवाब भी दे रहे हैं। इनके लिए अब एक हेल्पलाइन नंबर भी उन्होंने जारी किया है। मजदूरों की मदद के बाद अब सोनू सूद को लेकर एक और खबर आ रही है कि उन्होंने केरल में फंसी 177 लड़कियों को एयरलिफ्ट करवाया है। 

लोगों की मदद के लिए सोनू सूद कर रहे हैं हर संभव कोशिश 

Latest Videos

बसों की व्‍यवस्‍था से टोल फ्री नंबर लॉन्‍च करने तक, सोनू लोगों की मदद के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। यही नहीं, अब उन्‍होंने 177 लड़कियों को एयरलिफ्ट किया है जो केरल के एर्नाकुलम में फंसी थीं। ये लड़कियां एक लोकल फैक्‍ट्री में सिलाई और कढ़ाई का काम करती हैं। फैक्‍ट्री कोविड-19 के कारण बंद हो गई, ऐसे में ये सभी मुश्‍किल में थीं। एक्‍टर से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सोनू को भुवनेश्‍वर के एक करीबी दोस्‍त ने इस बात की जानकारी दी। इसके बाद एक्‍टर ने कोच्चि और भुवनेश्‍वर एयरपोर्ट को ऑपरेट कराने की सरकार से परमिशन ली।

बेंगलुरु से बुलाया गया खास एयरक्राफ्ट

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्र के हवाले से कहा जा रहे है कि लड़कियों के लिए बेंगलुरु से एक खास एयरक्राफ्ट कोच्चि बुलाया गया जो अब उन्‍हें लेकर भुवनेश्‍वर जाएगा ताकि वो अपने परिवारों से मिल सकें। भुवनेश्‍वर से लड़कियों के गांव की दूरी 2 घंटे की है। यह सफर पूरा करने के बाद वो अपने घरों पर होंगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh