सोनू सूद ने किया कमाल, मजदूरों को घर भेजने के बाद अब केरल में फंसी 177 लड़कियों को कराया एयरलिफ्ट

सोनू सूद इन दिनों लोगों के लिए मसीहा बने हुए हैं। उन्होंने गरीबों और मजदूरों की मदद कर देशभर के लोगों का दिल जीत लिया है। वह लगातार मुंबई इलाकों में लॉकडाउन के कारण फंस प्रवासियों को उनके घर भेजने और खाने का इंतेजाम कर रहे हैं। वो लोगों की मदद के लिए उनके मैसेजेस का जवाब भी दे रहे हैं।

मुंबई. सोनू सूद इन दिनों लोगों के लिए मसीहा बने हुए हैं। उन्होंने गरीबों और मजदूरों की मदद कर देशभर के लोगों का दिल जीत लिया है। वह लगातार मुंबई इलाकों में लॉकडाउन के कारण फंस प्रवासियों को उनके घर भेजने और खाने का इंतेजाम कर रहे हैं। वो लोगों की मदद के लिए उनके मैसेजेस का जवाब भी दे रहे हैं। इनके लिए अब एक हेल्पलाइन नंबर भी उन्होंने जारी किया है। मजदूरों की मदद के बाद अब सोनू सूद को लेकर एक और खबर आ रही है कि उन्होंने केरल में फंसी 177 लड़कियों को एयरलिफ्ट करवाया है। 

लोगों की मदद के लिए सोनू सूद कर रहे हैं हर संभव कोशिश 

Latest Videos

बसों की व्‍यवस्‍था से टोल फ्री नंबर लॉन्‍च करने तक, सोनू लोगों की मदद के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। यही नहीं, अब उन्‍होंने 177 लड़कियों को एयरलिफ्ट किया है जो केरल के एर्नाकुलम में फंसी थीं। ये लड़कियां एक लोकल फैक्‍ट्री में सिलाई और कढ़ाई का काम करती हैं। फैक्‍ट्री कोविड-19 के कारण बंद हो गई, ऐसे में ये सभी मुश्‍किल में थीं। एक्‍टर से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सोनू को भुवनेश्‍वर के एक करीबी दोस्‍त ने इस बात की जानकारी दी। इसके बाद एक्‍टर ने कोच्चि और भुवनेश्‍वर एयरपोर्ट को ऑपरेट कराने की सरकार से परमिशन ली।

बेंगलुरु से बुलाया गया खास एयरक्राफ्ट

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्र के हवाले से कहा जा रहे है कि लड़कियों के लिए बेंगलुरु से एक खास एयरक्राफ्ट कोच्चि बुलाया गया जो अब उन्‍हें लेकर भुवनेश्‍वर जाएगा ताकि वो अपने परिवारों से मिल सकें। भुवनेश्‍वर से लड़कियों के गांव की दूरी 2 घंटे की है। यह सफर पूरा करने के बाद वो अपने घरों पर होंगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल