'मैं आपको घर से उठाके मुंबई ले आऊंगा', जब सोनू सूद ने इस वजह शख्स को कही ये बात

सोनू सूद लॉकडाउन के बीच प्रवासियों के लिए फरिश्ता साबित हुए हैं। उन्होंने हजारों की संख्या में प्रवासियों को बस के जरिए उनके घर भेजा है। उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था कराई। एक्टर के इस दरियादिली की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों को घर भेजने के लिए सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे हैं। 

मंबई. सोनू सूद लॉकडाउन के बीच प्रवासियों के लिए फरिश्ता साबित हुए हैं। उन्होंने हजारों की संख्या में प्रवासियों को बस के जरिए उनके घर भेजा है। उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था कराई। एक्टर के इस दरियादिली की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों को घर भेजने के लिए सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे हैं। उन्होंने लोगों के ट्वीट का भी रिप्लाई किया। अब उन्होंने एक यूजर के ट्वीट पर बहुत दिलचस्प बात लिखते हुए रिप्लाई किया है। 

शख्स ने सोनू सूद के लिए गाया गाना 

Latest Videos

अभिषेक कुशवाहा नाम के एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद की तारीफ में गाना गया और ट्वीट किया। इसके साथ लिखा, 'भैया आशीर्वाद चाहिए'। इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए सोनू सूद ने लिखा, 'भाई इतना अच्छा गाओगे तो मैं आपको घर से उठा कर मुंबई ले आऊंगा फिर कितना भी बोलना कि घर जाना है। घर जाने नहीं दूंगा। भेज सकता हूं तो ला भी सकता हूं।'

 

प्रवासियों की मदद के लिए घंटों काम कर रहे हैं सोनू सूद 

सोनू सूद प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए 18-18 घंटे काम कर रहे हैं। एक्टर का कहना है कि वो जब तक हर एक प्रवासी मजदूर को उसके घर नहीं पहुंचा देते, अपनी मुहिम को जारी रखेंगे। सोनू सूद के इस काम में उनकी दोस्त नीति गोयल पूरा साथ दे रही हैं।

सभी का दिल जीत रहे हैं सोनू सूद

सोनू सूद ने हाल ही में केरल के एर्नाकुलम में फंसी 177 लड़कियों को भी एयरलिफ्ट करवाकर उनके घर भेजा था। बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित तमाम बड़े नेता सोनू सूद की तारीफ कर चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'