Kiara Advani के बाद अब सामने आई Sridevi की हमशक्ल, नैन-नक्श से कदकाठी तक सबकुछ सेम

Published : Dec 21, 2021, 02:16 PM IST
Kiara Advani के बाद अब सामने आई Sridevi की हमशक्ल, नैन-नक्श से कदकाठी तक सबकुछ सेम

सार

बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनके हमशक्ल अक्सर सामने आते रहते हैं। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की हमशक्ल के वीडियो खूब वायरल हुए थे। इसी बीच, अब श्रीदेवी (Sridevi) की तरह दिखने वाली एक लड़की सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

मुंबई। बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनके हमशक्ल अक्सर सामने आते रहते हैं। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की हमशक्ल के वीडियो खूब वायरल हुए थे। इसी बीच, अब श्रीदेवी (Sridevi) की तरह दिखने वाली एक लड़की सोशल मीडिया पर छाई हुई है। श्रीदेवी की इस हमशक्ल का नाम दिपाली चौधरी (Dipali Choudhary) है और वो पेशे से व्लॉगर है। दिपाली के न सिर्फ नैन-नक्श बल्कि कदकाठी और बोलने का अंदाज भी श्रीदेवी से काफी मिलता है। 

श्रीदेवी (Sridevi) की तरह दिखने वाली दिपाली चौधरी के इंस्टाग्राम पर ऐसे कई वीडियो और फोटोज पड़े हैं, जिनमें वो हूबहू श्रीदेवी (Sridevi) लग रही हैं। इंस्टाग्राम पर दिपाली चौधरी के 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। दिपाली ने ज्यादातर श्रीदेवी की फिल्मों के डायलॉग्स पर लिप सिंक करते हुए वीडियोज शेयर किए हैं। एक वीडियो में दिपाली श्रीदेवी की फिल्म लाडला के सीन पर लिप सिंक करती दिख रही हैं। इस दौरान वो रेड ड्रेस में श्रीदेवी के चालबाज वाले लुक की तरह दिख रही हैं। 

दिपाली के वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- गुस्से में श्रीदेवी और भी अच्छी लगती हैं। एक शख्स बोला- अरे वाह! आग लगा दी शीतल जी। एक शख्स बोला- अरे श्रीदेवी मिल गई। एक ने कहा- आप तो पूरी श्रीदेवी लगती हो। 

इससे पहले सामने आई थी कियारा की हमशक्ल : 
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की हमशक्ल के वीडियो वायरल हुए थे। ऐश्वर्या नाम की इस लड़की ने सोशल मीडिया पर एक इंस्टा रील शेयर की थी, जिसमें वो आपने चाहनेवालों से पूछती हैं- क्या मैं सच में कियारा आडवाणी की तरह दिखती हूं? इस दौरान ऐश्वर्या एक फिल्टर यूज करती हैं, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स के नाम के बाद आखिर में कियारा आडवाणी फ्लैश होता है। वीडियो शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा- इतने सारे कॉम्प्लीमेंट्स और कमेंट्स के बाद कि मैं कियारा आडवाणी की तरह लगती हूं, ये फिल्टर भी यही बात कह रहा है। 

ये भी पढ़ें-

किसिंग सीन से प्रेग्नेंसी तक, विवादों में फंसीं Aishwarya Rai तो हरदम ढाल बन खड़े रहे ससुर Amitabh Bachchan 

Panama Papers Case:पनामा पेपर्स में आखिर क्यों आया बच्चन फैमिली का नाम, Amitabh Bachchan को भी मिल सकता है समन

जब प्यार में मिले धोखे के कारण बदहवास हो गई थी Deepika Padukone, BF को दूसरी लड़की संग पकड़ा था रंगे हाथ

सास-ससुर संग मस्ती में जीभ चिढ़ाती दिखी Priyanka Chopra, लेकिन खली इस खास की कमी, याद कर कही ये बात

Kareena Kapoor का बेटा इनके आगे मम्मी-पापा को कुछ नहीं समझता, इनपर जान छिड़कता है Taimur Ali Khan

पत्नी संग करोड़ों का बिजनेस करते हैं Salman Khan के भाई, 22 साल पहले इसलिए किया था मौलवी को किडनेप

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक