सुनील शेट्टी की बिल्डिंग सील, कोरोना के बढ़ते मामले देखकर BMC की बड़ी कार्रवाई

शहर के अल्टामाउंट रोड पर स्थित पृथ्वी अपार्टमेंट्स की बिल्डिंग को BMC ने सील कर दिया गया है। इसी बिल्डिंग में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का घर भी है। बिल्डिंग को सील करने की वजह इसमें कोरोना (Corona) के ज्यादा मामले मिलने को माना जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2021 7:02 AM IST

मुंबई। शहर के अल्टामाउंट रोड पर स्थित पृथ्वी अपार्टमेंट्स की बिल्डिंग को BMC ने सील कर दिया गया है। इसी बिल्डिंग में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का घर भी है। बिल्डिंग को सील करने की वजह इसमें कोरोना (Corona) के ज्यादा मामले मिलने को माना जा रहा है। कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक, अगर किसी बिल्डिंग में पांच या उससे ज्यादा कोरोना केस मिलते हैं तो उसे सील करना बेहद जरूरी है। हालांकि, सुनील शेट्टी और उनकी फैमिली फिलहाल मुंबई से बाहर है। 

पृथ्वी अपार्टमेंट में 30 फ्लोर और 120 फ्लैट्स हैं। बता दें कि मुंबई के डी वार्ड में इस समय कोरोना के चलते 10 जगहों को सील किया गया है। इसमें मालाबार हिल्स और पेडर रोड भी शामिल है। बता दें कि सुनील शेट्टी की फैमिली के अलावा इस बिल्डिंग में 25 परिवार और रहते हैं। इस बिल्डिंग में जो केस सामने आए थे, उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

Latest Videos

बता दें कि मुंबई में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों में कोरोना केस में गिरावट आई थी, लेकिन अब ये फिर बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में रविवार को 8535 लोग संक्रमित पाए गए। 6,013 लोग ठीक हुए और 350 लोगों की मौत हो गई। यहां अब तक 61.57 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में रविवार को एक्टिव केस में 2,165 मामलों का उछाल आया। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस कोल्हापुर, सांगली और पुणे में मिल रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव में चला नायब सिंह सैनी का जादू, गेमचेंजर बनीं ये 10 बातें । Haryana Election Result
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर! । Haryana Election Result । Rahul Gandhi
कौन है हरियाणा में BJP की जीत का हीरो,5 Point में जानें कांग्रेस के जबड़े से कैसे छीनी जीत
मोदी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, जानें कब तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |