तो इस कारण अगले महीने नहीं शुरू हो पाएगी सनी देओल की फिल्म गदर 2 की शूटिंग, सामने आया एक बड़ा पेंच

फिल्म गदर: एक प्रेम कथा ने बॉक्सऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल ने लीड रोल प्ले किया था। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि इसी साल नवंबर में फिल्म के सीक्वल की शूटिंग शुरू होगी, लेकिन ताजा जानकारी की मानें तो ऐसा नहीं होगा। 

मुंबई. 20 साल पहले आई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) ने बॉक्सऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म के दीवाने लोग लंबे समय से इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि वे इसी साल नवंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। लेकिन ताजा जानकारी की मानें तो ऐसा नहीं होगा। हाल ही में फिल्म गदर में सनी के बेटे का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) ने गदर 2 के बारे में बताया कि उनके पिता और डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) नवंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं करेंगे। इन दिनों फिल्म की कहानी पर काम कर चल रहा है, जिसमें थोड़ा वक्त लगेगा। उत्कर्ष ने बताया है कि अच्छी कहानी गढ़ने में समय लगता है और गदर 2 के साथ मेकर्स जल्दबाजी नहीं करेंगे।


चल रहा कहानी पर काम
उत्कर्ष शर्मा ने बताया- अभी तो हमारी तरफ से फिल्म की अनाउंसमेंट भी नहीं हुई है, तो शूटिंग कैसे शुरू हो सकती है। गदर 20 साल पहले रिलीज हुई थी, जिसके सीक्वल का इंतजार हो रहा है। हम जल्दबाजी नहीं करेंगे। जब तक गदर 2 के लिए अच्छी कहानी नहीं बन जाती है, यह फिल्म शुरू नहीं होगी। उत्कर्ष ने बताया है कि कोरोना लॉकडाउन खत्म हो चुका है। अब वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करेंगे। उन्हें खत्म करने के बाद वो गदर 2 की शूटिंग शुरू करेंगे। वहीं, कुछ दिनों पहले आई रिपोर्ट की मानें तो अनिल शर्मा और उनकी टीम ने गदर 2 का प्लॉट तैयार कर लिया है। अब इस कहानी के आसपास स्क्रीनप्ले लिखा जा रहा है। पहले भाग की तरह इस बार भी तारा सिंह यानी सनी देओल पाकिस्तान जाएंगे लेकिन इस बार वो अपने बेटे के लिए पाकिस्तान में कदम रखेंगे। 

Latest Videos


लंबे समय से नहीं दी हिट
फिल्म गदर 2 का निर्माण अनिल शर्मा और जी प्रोडक्शन्स साथ में मिलकर करेंगे। अनिल शर्मा इंडस्ट्री में जाना-माना नाम है। उन्होंने सनी देओल से लेकर सलमान खान तक जैसे स्टार्स के साथ काम कर ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। हालांकि, लंबे समय से उन्होंने कोई हिट फिल्म नहीं दी है। उन्होंने अपने बेटे को लॉन्च करने के लिए फिल्म जीनियस बनाई थी, जो बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। बता दें कि अनिल फिल्म अपने 2 पर भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म सनी देओल की पूरी फैमिली यानी धर्मेंद्र, बॉबी देओल के साथ करण देओल भी दिखेंगे। 

 

ये भी पढ़े- करीना कपूर सबके सामने जैकेट की चेन खोले घूमती नजर आई, बिना मेकअप और चेहरे पर दिखी इतनी झर्रियां

ये भी पढ़े- TV पर 'सूर्यवंशम' देख क्या आप भी आ चुके हैं तंग, जान लीजिए बार-बार क्यों दिखाई जाती है अमिताभ की ये फिल्म

ये भी पढ़े- चूल्हे पर रोटियां सेंकती दिखी सैफ की बेटी, खुले बाल और सूट में लोगों को पसंद आ रहा सारा का देसी अंदाज

ये भी पढ़े- क्या सैफ अली खान के घर चल रही रुपए-पैसों को लेकर तनातनी, करीना के पति ने मां को लेकर किया बड़ा खुलासा

ये भी पढ़े- जानवरों की तरह पिटाई और जबरदस्ती Sex करता था पति, फिर इस हीरोइन ने उठाया खौफनाक कदम, इसलिए फेल रहा करियर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh