बेटे ने 400 फीट से लगाई छलांग तो थम गईं सनी देओल की सांसें, पापा धर्मेंद्र को लेकर कह दी बड़ी बात

Published : Aug 03, 2019, 03:56 PM IST
बेटे ने 400 फीट से लगाई छलांग तो थम गईं सनी देओल की सांसें, पापा धर्मेंद्र को लेकर कह दी बड़ी बात

सार

करण देओल जल्द ही फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं, जिसका डायरेक्शन खुद सनी देओल ने किया है। 

मुंबई। सनी देओल इस वक्त अपने बेटे करण देओल को बॉलीवुड में लॉन्च करने में जुटे हुए हैं। करण देओल जल्द ही फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं, जिसका डायरेक्शन खुद सनी देओल ने किया है। फिल्म की शूटिंग के दौरान का किस्सा शेयर करते हुए सनी देओल ने बताया कि एक एक्शन सीन के दौरान करण को 400 फीट से छलांग लगानी थी। जब करण इस सीन को शूट कर रहे थे तो उनकी सांसे थम गई थीं।

बेटे के डेब्यू को लेकर नर्वस हैं सनी...
सनी देओल ने बताया कि वो बेटे के डेब्यू को लेकर काफी नर्वस हैं। उन्होंने कहा- मुझे आज ये महसूस होता है कि जब उनका डेब्यू हुआ था, तो उनके पापा धर्मेंद्र की हालत क्या रही होगी। 

400 लड़कियों के ऑडिशन के बाद बेटे के लिए चुनी हीरोइन...
फिल्म 'पल पल दिल के पास' में करण देओल के अपोजिट एक्ट्रेस शहीर बाम्बा काम कर रही हैं। शहीर को सिलेक्ट करने से पहले सनी देओल ने 400 लड़कियों के ऑडिशंस लिए थे। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मनाली, दिल्ली और एनसीआर के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में हुई है। 
 

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना