
मुंबई. 64 साल के सनी देओल (Sunny Deol) को फिल्म इंडस्ट्री में 38 साल पूरे हो गए हैं। एक्टर से नेता बने सनी लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब है। लेकिन अब उनके फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। खबरों की मानें तो सनी ने डायरेक्टर आर बाल्की (R Balki) की अगली फिल्म के लिए उनसे हाथ मिलाया है। बता दें कि बाल्की इन दिनों अपनी अगली फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं, जिसकी कास्टिंग इन दिनों जोर-शोरों से हो रही है। यह फिल्म एक साइकलॉजिकल थ्रिलर होगी। दर्शकों के सामने सनी की इमेज एक एक्शन हीरो के रूप में है। बाल्की की फिल्म उनकी इमेज बदलने का काम करेंगी। इस फिल्म में सनी के साउथ स्टार दलकिर सलमान (Dulquer Salmaan) और श्रेया धनवंतरी भी नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इन दोनों स्टार्स से बातचीत कर रहे हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ होगा।
बता दें कि सनी ने 1983 में आई फिल्म बेताब से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनकी हीरोइन अमृता सिंह थी। बता दें कि अमृता की थी यह डेब्यू फिल्म थी। फिल्म बेताब के 38 साल पूरे होने पर सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे बेहद दुबले-पतले दिखाई दे रहे हैं। जब सनी ने फिल्मों में कदम रखा था तब वे 27 साल के थे।
फिल्मों से दूर सनी देओल अब जल्द ही अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म अपने 2 और यमला पगला दीवाना फिर से की शूटिंग शुरू करेंगे। अपने 2 में करन देओल के साथ धर्मेंद्र और बॉबी देओल भी दिखाई देंगे। वहीं, सुनने में यह भी आया था कि सनी की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का भी सीक्वेल बनने वाला है। डायरेक्टर अनिल शर्मा फिलहाल इस फिल्म पर काम कर रहे हैं। बता दें कि सनी ने अपने बेटे करन को लॉन्च करने के लिए फिल्म पल पल दिल के पास बनाई थी, जो बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।