64 साल के सनी देओल को हुआ कोरोना, कंधे की सर्जरी के कारण स्वस्थ होने गए थे कुल्लू

बॉलीवुड एक्टर और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गुरदासपुर सांसद सनी देओल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव ने मंगलवार को सनी देओल को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की। सनी देओल पिछले कुछ दिनों ने कुल्लू में ही रह रहे थे।

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गुरदासपुर सांसद सनी देओल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव ने मंगलवार को सनी देओल को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि एक्टर से नेता बने सनी देओल पिछले कुछ दिनों ने कुल्लू में ही रह रहे थे। मुंबई निकलने की कर रहे तैयारी...

स्वास्थ्य सचिव अमिताभ ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि कुल्लू के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सनी देओल और उनके दोस्त मुंबई के लिए रवाना होने की योजना बना रहे थे, हालांकि, बीजेपी सांसद ने मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए।

Latest Videos

64 वर्षीय एक्टर सनी देओल ने पिछले दिनों मुंबई में कंधे की सर्जरी करवाई थी और पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वह कुल्लू जिले के मनाली के पास एक फार्महाउस में स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे। 

कोरोना के कारण हो चुकी है बीजेपी नेता की मौत

इस बीच गुजरात से बीजेपी के राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है। बीजेपी सांसद भारद्वाज का निधन कल मंगलवार को चेन्नई में हुआ। कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी। पीएम मोदी ने अभय भारद्वाज के निधन पर दुख जताया था।

यह भी पढ़ें: जयमाला के बाद सजी-धजी पत्नी के चेहरे से नजर नहीं हटा पाए आदित्य, सामने आई रस्में निभाते फोटोज

31 मई को कोरोना की चपेट में आए थे अभय भारद्वाज

बीजेपी सांसद अभय भारद्वाज 31 अगस्त को कोरोना की चपेट में आ गए थे। पहले वो राजकोट के अस्पताल में भर्ती हुए। बाद में उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए बेहतर इलाज के लिए चेन्नई ले जाया गया था। राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी सांसद अभय भारद्वाज कोरोना की चपेट में आ गए थे। बाद में उनके साथ उनका पूरा परिवार भी कोरोना संक्रमित हो गया था।

यह भी पढ़ें: सैफ की बेटी पर इस वजह से चिल्ला पड़ा था ये शख्स, सारा ने खुद बताई डांट पड़ने के पीछे की कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk