कोरोना से सेफ रहें बच्चे, इसलिए उन्हें लेकर यहां पहुंचीं सनी लियोनी, लोग कर रहे दिल खोलकर तारीफ

Published : May 11, 2020, 09:11 PM IST
कोरोना से सेफ रहें बच्चे, इसलिए उन्हें लेकर यहां पहुंचीं सनी लियोनी, लोग कर रहे दिल खोलकर तारीफ

सार

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच सनी लियोनी अपनी 4 साल की बेटी निशा और दोनों बेटों नोह और अशेर के साथ अमेरिका पहुंच चुकी हैं। इस बात का खुलासा सनी लियोनी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए किया। 

मुंबई। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच सनी लियोनी अपनी 4 साल की बेटी निशा और दोनों बेटों नोह और अशेर के साथ अमेरिका पहुंच चुकी हैं। इस बात का खुलासा सनी लियोनी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए किया। सनी लियोनी ने अपने बच्चों के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, सभी माताओं को 'मदर्स डे की शुभकामनाएं। जिंदगी में जब आपके बच्चे होते हैं तो आपको अपनी सारी प्रियॉरिटीज छोड़कर बस उनकी तरफ ध्यान देना पड़ता है।

 

सनी लियोनी ने आगे लिखा, मुझे और मेरे पति डेनियल को हमारे बच्चों को उस जगह ले जाने का मौका मिला, जहां हमें लगा कि वो इस खतरनाक और अदृश्य कोरोना वायरस से सुरक्षित रहेंगे। मुझे पता है कि मेरी मां खुद मुझसे यही करवाना चाहती थी, हैप्पी मदर्स डे।" सनी लियोन के इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। 

 

बच्चों की इतनी शिद्दत के साथ केयर करने पर लोग सोशल मीडिया पर सनी लियोनी की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, मां भगवान का दिया हुआ सबसे अनमोल तोहफा है। वहीं एक और शख्स ने लिखा- लवली फैमिली। बता दें कि सनी लियोनी ने बेटी निशा को गोद लिया है, जबकि उनके दोनों बेटे नोह और अशेर का जन्म सरोगेसी से हुआ है। 

बता दें, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को आंकड़ा बढ़कर 67,152 हो गया है। भारत में मरने वालों की संख्या 2206 पहुंच गई है, वहीं 20917 लोग अब तक इस बीमारी को हराने में कामयाब भी रहे हैं। 

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना