JNU मामले पर सनी लियोनी ने दी नसीहत, बोलीं हमें अपना ईगो कम कर लेना चाहिए

जेएनयू में हाल ही में छात्रों और टीचर्स  के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। इस दिनों जेएनयू का मामला काफी गरमाया हुआ है। ऐसे में बॉलीवुड के तमाम सितारे स्टूडेंट्स के सपोर्ट में और उनके हौंसले को बढ़ाने यूनिवर्सिटी मिलने भी गए थे। कइयों ने मुंबई में विरोध भी प्रकट किया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2020 5:55 AM IST

मुंबई. जेएनयू में हाल ही में छात्रों और टीचर्स  के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। इस दिनों जेएनयू का मामला काफी गरमाया हुआ है। ऐसे में बॉलीवुड के तमाम सितारे स्टूडेंट्स के सपोर्ट में और उनके हौंसले को बढ़ाने यूनिवर्सिटी मिलने भी गए थे। कइयों ने मुंबई में विरोध भी प्रकट किया। ऐसे में अब इस मामले को लेकर सनी लियोनी का रिएक्शन सामने आया है। उनका कहना है कि वो इस पर कुछ नहीं बोलेंगी लेकिन हिंसा को लेकर बोलीं कि कुछ ऐसी चीजें हैं जिसे सभी कर सकते हैं इसलिए ईगो को कम कर लेना चाहिए।  

सनी लियोनी ने हिंसा पर निकाली भड़ास 

सनी ने जेएनएयू हिंसा को लेकर कहा कि वो अपना ओपनियिन उस चीज को लेकर नहीं देना चाहती हैं, जिसे लेकर लोग लड़ रहे हैं। उनका मानना है कि कई ऐसी चीजें हैं जो सभी कर सकते हैं, अगर सभी अपना ईगो कम कर लें, सब एक दूसरे से बात करें और हिंसा का सहारा ना लें क्योंकि हिंसा एक ऐसी चीज है जिसे देखकर हमारे बच्चे सीखते हैं और हिंसा से सिर्फ एक इंसान पर फर्क नहीं पड़ता है। ये पूरे परिवार पर फर्क डालता है क्योंकि ये आपको इमोशनल स्तर पर हर्ट करता है। इसके आगे सनी कहती हैं कि वो शांति का समर्थन करती हैं और वो किसी भी हालात में हिंसा का समर्थन नहीं करती हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि वो उम्मीद करती हैं कि कुछ ऐसा सॉल्यूशन निकलेगा जो हिंसा के बगैर भी मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के अग्निकांड पर भी सनी ने कही ये बात

सनी ने जेएनयू के अलावा ऑस्ट्रेलिया के अग्निकांड को लेकर भी अपने विचार रखे। सीन ने कहा कि उन्हें लगता है कि सभी ने तबाही का रास्ता चुन लिया है और हम ऐसी चीजों को बर्बाद कर रहे हैं जो इस दुनिया की सबसे खूबसूरत चीजों में से एक है। वो उम्मीद करती हैं कि हमारे पास अपने घर और शहर को साफ करने की सुविधाएं भविष्य में भी बनी रहेंगी। उन्हें लगता है कि लोगों को अपने बीचेज साफ रखने चाहिए। बच्चों को एजुकेशन देनी चाहिए कि अगर कचरा कूड़ादान में ना डालो तो पर्यावरण पर इसका क्या असर पड़ता है।

पर्यायवरण पर सनी ने कही ये बात

सीन लियोनी ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि समय आ गया है कि हम धरती को लेकर सीरियस हो जाएं और नेचर ने हमें जो जीवनदान दिया है उसकी इज्जत करते हुए हम नेचर को सुरक्षित करें। मैं उम्मीद करती हूं कि लोग अपने घरों में ऐसी कोशिशें लगातार कर रहे होंगे जिससे हमारे पर्यावरण पर सकारात्मक असर पड़ेगा। अगर आप सभी को क्लाइमेट चेंज से जुड़ी समस्याएं झूठी लगती हैं तो आप लोग गलत सोच रहे हो। अगर ऐसे ही सबकुछ रहा तो चीजें इससे इंसानों के लिए खराब हो जाएंगी।

बहरहाल, अगर सनी लियोनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो रागिनी एमएमस सीजन 2 में नजर आने वाली हैं। ये 18 दिसंबर को रिलीज होगी। इस सीजन में वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल जैसे रियल लाइफ कपल नजर आएंगे। इस सीरीज में सनी लियोनी ने पैरानॉर्मल एक्सपर्ट के तौर पर नजर आएंगी।

Share this article
click me!