
मुंबई/कोलकाता। कोलकाता के एक कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन प्रॉसेस पर उस वक्त सवाल खड़े हो गए, जब बीए में एडमिशन के लिए जारी मेरिट लिस्ट में सबसे ऊपर एक्ट्रेस सनी लियोनी का नाम देखा गया। ये मामला कोलकाता के आशुतोष कॉलेज की बीए में प्रवेश के लिए जारी की गई लिस्ट में हुआ, जो वेबसाइट पर थी। वेबसाइट पर शेयर की गई लिस्ट में नाम के साथ एप्लीकेशन आईडी और रोल नंबर भी थे। लिस्ट में सनी को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ 4 सब्जेक्ट्स में 400 अंक दिए गए हैं।
इस पूरे मामले में सनी लियोनी ने भी एक ट्वीट किया। सनी ने कोलकाता से आई इस खबर पर चुटकी लेते हुए लिखा- आप सभी को कॉलेज में नए सेमेस्टर में मिलूंगी!!! उम्मीद करती हूं आप मेरी क्लॉस में होंगे।
दरअसल, कोलकाता के आशुतोष कॉलेज ने अंडरग्रैजुएट अंग्रेजी लिटरेचर में दाखिले के लिए गुरुवार को मेरिट लिस्ट जारी की। इसमें टॉपर की जगह सनी लियोनी का नाम लिखा था। कॉलेज की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट में टॉपर का नाम देख सभी हैरान रह गए। इसके बाद से कॉलेज की मेरिट लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस मामले में कॉलेज के एक अधिकारी का कहना है कि यह किसी की शरारत है। उन्होंने कहा, यह शरारत का काम है, क्योंकि किसी ने जानबूझकर सनी लियोनी के नाम को टाइप करने के लिए गलत आवेदन भेजा। हमने संबंधित विभाग से इसे सही करने के लिए कहा है। हम इस घटना की जांच भी करेंगे। बता दें कि सनी लियोनी की एप्लीकेशन आईडी 9513008704 और रोल नंबर 207777-6666 दिखाया गया है।
सेल्फी लेते हुए सनी लियोनी ने दिया ऐसे Kiss,खुद शेयर किया वीडियो
"
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।