बूट पॉलिश कर पेट पालने वाला बना इंडियन आइडल 11 का विनर, मिला 25 लाख कैश और चमचमाती कार

Published : Feb 24, 2020, 01:15 AM ISTUpdated : Feb 24, 2020, 12:50 PM IST
बूट पॉलिश कर पेट पालने वाला बना इंडियन आइडल 11 का विनर, मिला 25 लाख कैश और चमचमाती कार

सार

सोनी टीवी के रियालिटी शो इंडियन आइडियल में भटिंडा के सनी हिंदुस्तानी विजेता बनकर उभरे हैं। जबकि लातूर के रोहित राउत उपविजेता रहे हैं। 

नई दिल्ली. सोनी टीवी के रियलिटी शो इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले रविवार को हुआ। शो में बठिंडा के सनी हिंदुस्तानी विनर बने, जबकि लातूर के रोहित राउत रनरअप रहे हैं। कभी बूट पालिश करके अपना पेट पालने वाले सनी ने यह शो जीतने के साथ ही 25 लाख की ईनामी राशि अपने नाम की है। इसके अलावा उन्हें चमचमाती ट्राफी और टाटा अल्ट्रोज कार भी मिली है। हिमेश रेशमिया की अगली फिल्म में भी उन्हें गाना गाने का मौका मिलेगा। 

शो के उपविजेता रहे रोहित राउत को भी पांच लाख रुपये इनाम के रूप में मिले हैं। तीसरे नंबर पर रहने वाली अकोना मुखर्जी को भी पांच लाख का इनाम दिया गया है। 

शो के आखिरी दिन बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और सोनू कक्कड़ ने भी परफॉर्म किया। इस दौरान आदित्य नारायण ने नेहा के साथ रोमांटिक परफॉर्मेंस दी। नेहा ने एक के बाद एक अपने सभी पॉपुलर गाने गाए और ऑडियंस को झूमने पर मजबूर कर दिया।   
 

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना