बहन श्वेता ने सुशांत का एक सपना पूरा करने किसको दिया 25 लाख? शेयर की भाई की कुछ अनदेखी पिक्चर

Published : Jan 21, 2021, 02:39 PM ISTUpdated : Jan 21, 2021, 05:41 PM IST
बहन श्वेता ने सुशांत का एक सपना पूरा करने किसको दिया 25 लाख? शेयर की भाई की कुछ अनदेखी पिक्चर

सार

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद आज यानी की 21 जनवरी को उनकी पहली बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म आज ही के दिन 1986 में बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। उनकी बर्थ एनिवर्सरी परिवार से लेकर फैंस तक उन्हें याद कर रहे हैं।

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद आज यानी की 21 जनवरी को उनकी पहली बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म आज ही के दिन 1986 में बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। उनकी बर्थ एनिवर्सरी परिवार से लेकर फैंस तक उन्हें याद कर रहे हैं। ऐसे में इस खास मौके पर बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उनका एक सपना पूरा किया है। उन्होंने 25 लाख की स्कॉलरशिप की घोषणा की है। कहा जा रहा है कि इसके लिए कोई भी आवेदन कर सकता है। बहन ने शेयर की भाई की अनदेखी फोटो...

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई की अनदेखी फोटो शेयर की है और उसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, 'लव यू भाई, आप मेरी जिंदगी का हिस्सा हमेशा रहोगे।' फोटो में एक समारोह में सुशांत अपने परिवार के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। कुछ फोटोज उन्हें उनकी भतीजी और भजीते के साथ-साथ दिवंगत एक्टर के बचन की तस्वीर की याद दिलाती है। 

 

इनके लिए की स्कॉलरशिप की घोषणा

श्वेता ने भाई की बर्थ एनिवर्सरी पर ये घोषणा की है कि एस्ट्रोफिजिक्स में करियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए यूसी बर्कले में मेमोरियल फंड की स्थापना की गई है। सुशांत को एस्ट्रोनॉमी और फिजिक्स में गहरी रुचि थी। 

दरअसल, श्वेता ने ट्वीट किया कि 'उन्हें ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भाई के 35वें जन्मदिन पर, उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में एक कदम उठाया गया है। 35 हजार डॉलर (करीब 25 लाख रुपए) का सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल फंड यूसी बर्कले में स्थापित किया गया है।' श्वेता ने ये भी कहा कि 'यूसी बर्कले में एस्ट्रोफिजिक्स में रुचि रखने वाला कोई भी व्यक्ति इस फंड के लिए आवेदन कर सकता है। जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे छोटे भाई।' इसके साथ ही बहन ने भाई के खुश रहने के लिए कामना की और आशा जताई कि 'वो जहां भी होंगे खुश हैं।'

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड