रिया के बचाव में फिर आए वकील, सुशांत को ड्रग एडिक्ट बताते हुए कहा- 3 जांच एजेंसियां अकेली लड़की को घेरे हैं

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल से जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया। रिया की गिरफ्तारी के बाद उनके वकील सतीश मानशिंदे ने एक बार फिर अपनी क्लाइंट का बचाव करते हुए स्टेटमेंट दिया है। सतीश ने सुशांत को ड्रग एडिक्ट, मेंटल हेल्थ से जूझता हुआ शख्स बताया है।

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल से जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया। रिया की गिरफ्तारी के बाद उनके वकील सतीश मानशिंदे ने एक बार फिर अपनी क्लाइंट का बचाव करते हुए स्टेटमेंट दिया है। सतीश ने सुशांत को ड्रग एडिक्ट, मेंटल हेल्थ से जूझता हुआ शख्स बताया है। इतना ही नहीं, सतीश मानशिंदे ने कहा कि रिया को सुशांत से प्यार करने की सजा मिल रही है।

 

रिया के वकील ने लिखा, तीन केंद्रीय जांच एजेंसियां एक अकेली लड़की को घेरे हुए हैं, वो भी महज इसलिए क्योंकि वो एक ड्रग एडिक्ट से प्यार करती थी और वो कई सालों से मेंटल हेल्थ से जूझ रहा था और उसे अवैध रूप से कुछ ऐसी दवाएं बताई गईं, जिन्हें खाने के बाद उसने आत्महत्या कर ली।

 

सतीश मानशिंदे ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा- डियर मीडिया, प्लीज यह भी बताएं कि यह रिमांड केवल कुछ दिनों के लिए है, जो आगे की जांच और पूछताछ के लिए दी जा रही है। आपका बोलना इसलिए जरूरी है, क्योंकि आम शख्स इसे केस का अंतिम फैसला मान रहा है। सच मायने रखता है। रिया के वकील के इस ट्वीट के बाद यह माना जा रहा है कि वो अग्रिम जमानत की अपील कर सकती हैं।

Rhea Chakraborty was always in Mumbai: Advocate

इससे पहले रिया के वकील रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि रिया एनसीबी के निर्देशों का पालन करेंगी और सुशांत सिंह राजपूत केस में पूछताछ के दौरान पूरा सहयोग करने को तैयार हैं। मानशिंदे ने आगे कहा था, अगर किसी को प्यार करना गुनाह है तो रिया उसका अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार हैं। एक मासूम शख्स होते हुए भी उन्होंने अब तक कोर्ट से किसी भी केस पर अग्रिम जमानत की गुजारिश नहीं की है। साथ ही जांच के दौरान सीबीआई, ईडी और एनसीबी को पूरा सहयोग दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport