
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को अब 6 महीने से भी ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन उनके पिता बेटे की याद को अब भी नहीं भुला पाए हैं। बेटे को याद कर सुशांत के पिता केके सिंह कई बार इमोशनल हो जाते हैं, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ जाती है। हाल ही में हार्ट प्रॉब्लम के चलते अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद सुशांत के पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ उनकी बेटियां प्रियंका और मीतू भी नजर आ रही हैं। बता दें कि सुशांत के पिता को फरीदाबाद के एशियन अस्पताल में भर्ती है। सोमवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने की वजह से आनन-फानन में उनका ऑपरेशन किया गया। अस्पताल के निदेशक डा. पांडे ने बताया कि उनकी हालत में पहले से सुधार है।
सामने आई फोटो सौम्य दीप्त नाम के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की गई थी। फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- सुशांत के पिता पटना में दर्ज एफआईआर के मुख्य शिकायतकर्ता हैं, जिस दस्तावेज के आधार पर सीबीआई जांच कर रही है। अब वे हार्ट प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। तनाव बढ़ रहा है। सीबीआई को अब सुशांत मामले में जल्द निष्कर्ष निकालना चाहिए।
बता दें कि 14 दिसंबर को सुशांत सिंह राजपूत के की मौत को 6 महीने हो गए हैं। उनका शव बांद्रा, मुंबई स्थित फ्लैट में मिला था। इस मामले में केंद्र की दो अन्य एजेंसियां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी अलग-अलग एंगल से जांच कर रही हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।