जब परेशान होकर सुशांत के पिता ने रिया को किया था व्हॉटसअप मैसेज, कही थी बड़ी बात

सुशांत सिंह राजपूत का सुसाइड केस सुलझने की बजाय उलझता जा रहा है। हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। केस की जांच सीबीआई और ईडी तेजी से कर रही है। अब इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से कुछ व्हॉटसअप मैसेजेस को लेकर नई बातें सामने आई हैं।

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत का सुसाइड केस सुलझने की बजाय उलझता जा रहा है। हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। केस की जांच सीबीआई और ईडी तेजी से कर रही है। अब इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से कुछ व्हॉटसअप मैसेजेस को लेकर नई बातें सामने आई हैं। इसी कड़ी में अब सुशांत के पिता द्वारा रिया चक्रवर्ती को किए गए मैसेज भी सामने आए हैं। दरअसल, जब सुशांत से उनके पिता की बात नहीं हो पा रही थी तो उन्होंने रिया को व्हॉसअप मैसेज किया था। इसमें उन्होंने बेटे से बात करने की गुहार लगाई थी। 

सुशांत के पिता ने रिया को किया था ये मैसेज

Latest Videos

सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया को मैसेज किया था कि 'जब तुम जान गई कि मैं सुशांत का पापा हूं तो बात क्यों नहीं की। आख‍िर बात क्या है? फ्रेंड बनकर उसका देखभाल और उसका इलाज करवा रही हो तो मेरा भी फर्ज बनता है कि सुशांत के बारे में सारी जानकारी मुझे भी रहे। इसलिए, कॉल कर मुझे भी सारी जानकारी दो।' ये मैसेज 29 नवंबर को रिया को भेजा गया था।

श्रुति मोदी को भी एक्टर के पिता ने किया व्हॉटसअप मैसेज

वहीं, 29 नवंबर को ही एक और मैसेज सुशांत के पिता ने श्रुति मोदी को भेजा था, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'मैं जानता हूं कि सुशांत के सारे काम और उसे भी तुम देखती हो। वह अभी किस स्थिति में है, इसके लिए बात करना चाह रहे थे। सुशांत से बात हुई थी तो वह कह रहा था कि मैं बहुत परेशान हूं। अब तुम सोचो कि एक पिता को कितनी चिंता होगी उसके लिए। इसलिए, तुमसे बात करना चाह रहा था। अब तुम बात नहीं कर रही हो तो मैं मुंबई जाना चाहता हूं। फ्लाइट का टिकट भेज दो।'

सुशांत के पिता के इन मैसेजेस से साफ तौर से जाहिर होता है कि वो अपने बेटे को लेकर काफी समय से चिंतिंत थे। वो बेटे की परेशानी को लेकर रिया और श्रुति से बात करना चाहते थे, जबकि रिया और श्रुति दोनों ने ही उनके कॉल्स और मैसेजेस का कोई जवाब नहीं दिया था। सुशांत के पिता ने बेटे की मौत से कुछ महीनों पहले एक बार और मुंबई पुलिस से संपर्क किया था। वो बेटे के साथ कुछ गलत होने की आशंका जता रहे थे।

रिया की याचिका पर कोर्ट आज देगी फैसला 

मालूम हो कि 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट रिया चक्रवर्ती की याचिका (बिहार से मुंबई केस ट्रांसफर) पर फैसला देगी। सुप्रीम कोर्ट बिहार, महाराष्ट्र, केंद्र सरकार और सुशांत सिंह राजपूत के पिता के दाखिल जवाबों पर फैसला सुनाएगी। सुप्रीम कोर्ट बताएगी कि इस मामले की जांच मुंबई पुलिस करेगी या सीबीआई।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result