सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सोशल मीडिया पर लोग लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ लोग उनकी आड़ में अपना बिजनेस चला रहे हैं। सुशांत के नाम का कुछ लोगों द्वारा फायदा उठाया जा रहा है। वो सुर्खियां बटोरकर बस अपनी जेबें गरम कर रहे हैं।
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सोशल मीडिया पर लोग लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ लोग उनकी आड़ में अपना बिजनेस चला रहे हैं। सुशांत के नाम का कुछ लोगों द्वारा फायदा उठाया जा रहा है। वो सुर्खियां बटोरकर बस अपनी जेबें गरम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सुशांत के जीजा विशाल कीर्ति ने चेतावनी दी है और कहा कि 'एक्टर को ना बनाएं पोस्टर ब्वॉय।'
सुशांत के जीजा ने दी सख्त चेतावनी
सुशांत के जीजा विशाल कीर्ति ने ट्वीट कर लोगों को सख्त चेतावनी दी और पोस्ट में लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता और वो एक्टर के नाम पर कोई कॉमर्शिलाइजेशन नहीं चाहते हैं। अगर, लोग सुशांत का नाम लेकर कुछ कर रहे हैं तो ये प्रॉफिट कमाने के मकसद से नहीं होना चाहिए। परिवार ने सुशांत के नाम का इस्तेमाल करते हुए किसी भी लाभकारी गतिविधि का समर्थन नहीं किया है।'
वो आगे लिखते हैं कि 'सुशांत के नाम पर किसी भी तरह की नॉन प्रॉफिट एक्टिविटी के लिए प्लीज सुशांत के पिता से लिखित में क्लीयरेंस ले लें ताकि आप किसी भी तरह की कार्रवाई से बच सकें। मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए सुशांत को पोस्टर ब्वॉय के रूप में इस्तेमाल ना करें। अगर परिवार को लगता है कि उन्हें किसी संगठन या व्यक्ति द्वारा बदनाम किया गया है, तो वे कानूनी सहारा लेंगे।'
सुशांत केस की जांच सीबीआई करेगी या मुंबई पुलिस फैसला आज
बता दें, आज सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ये फैसला सुनाएगा कि मामले की जांच कौन करेगा, मुंबई पुलिस या फिर सीबीआई। ऐसे में सुशांत के परिवार की यही प्रार्थना है कि सुप्रीम कोर्ट इस केस की जांच सीबीआई को दे। क्योंकि एक्टर के परिवार को मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है। मुंबई पुलिस की जांच पर सुशांत का परिवार पहले ही नाराजगी जता चुका है। सुशांत का परिवार काफी समय से मामले की सीबीआई जांच और न्याय की मांग पर गुहार लगा रहा है।