
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला तेजी से तूल पकड़ता दिख रहा है। लोगों का कहना है कि ये सुसाइड नहीं हत्या की गई है। वहीं, पोस्मार्टम में उनकी मौत की वजह डिप्रेशन सामने आई है और उन्होंने खुद ही सुसाइड किया है। इसके साथ ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर भी बवाल मच गया है। सुशांत के सुसाइड को लेकर नेपोटिज्म भी बताया जा रहा है। ऐसे में करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान, एकता कपूर समेत 8 लोगों के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है।
सेलेब्स पर दर्ज हुआ ये मामला
IPC की धारा के तहत सलमान जैसे स्टार्स पर मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा वकील सुधीर कुमार ओझा ने दर्ज कराया है। उनका कहना था कि उन्होंने मुजफ्फरपुर (बिहार) की एक अदालत में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान और एकता कपूर सहित 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
वकील सुधीर का कहना है कि शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत को लगभग सात फिल्मों से हटा दिया गया और उनकी कुछ फिल्में रिलीज नहीं हुईं। ऐसी स्थिति ही उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया।
रविवार को सुशांत ने घर में ही लगाई फसी
सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद बी-टाउन में मातम पसरा है। हर किसी के जहन में एक ही सवाल गूंज रहा है कि आखिर क्यों? हर कोई उनके आत्महत्या के पीछे की वजह को जानना चाहता है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।