तापसी पन्नू के बाद रिया के सपोर्ट में आईं विद्या बालन, कहा-'क्या वो निर्दोष साबित होने तक दोषी हैं'

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई की टीम रिया चक्रवर्ती और मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं, कथित मीडिया ट्रायल को लेकर कई सेलेब्स रिया के सपोर्ट में अपनी बातें कह रहे हैं। तापसी पन्नू, मिनिषा लांबा, लक्ष्मी मान्चू के बाद अब विद्या बालन भी एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरी हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2020 3:53 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई की टीम रिया चक्रवर्ती और मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं, कथित मीडिया ट्रायल को लेकर कई सेलेब्स रिया के सपोर्ट में अपनी बातें कह रहे हैं। तापसी पन्नू, मिनिषा लांबा, लक्ष्मी मान्चू के बाद अब विद्या बालन भी एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरी हैं। उन्होंने कहा कि 'क्या वो निर्दोष साबित होने तक दोषी हैं?'

विद्या बालन ने लक्ष्मी मान्चू के ट्वीट को किया रीट्वीट

हाल ही में एक्ट्रेस लक्ष्मी मान्चू रिया चक्रवर्ती के सपॉर्ट में एक ट्वीट करते हुए मीडिया ट्रायल पर सवाल उठाए थे। इसके अलावा लक्ष्मी मान्चू ने सोशल मीडिया पर रिया और उनकी फैमिली की लिंचिंग को लेकर बोला था। अब विद्या बालन ने इसी को रीट्वीट करते हुए अपनी बात कही है।

विद्या बालन ने ट्वीट में लिखा, 'भगवान आपकी रक्षा करे लक्ष्मी मान्चू, आपने यह मुद्दा उठाया। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे प्यारे और यंग स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत अब मीडिया सर्कस बन चुकी है। एक महिला होने के नाते रिया चक्रवर्ती के लिए हो रहीं घटिया बातों पर मेरा दिल टूट जाता है।' 

इसके साथ ही विद्या सवाल उठाते हुए कहती हैं कि 'क्या वो तब तक निर्दोष नहीं है जब तक कि दोषी साबित न हो जाए? या फिर वो निर्दोष साबित होने तक दोषी है? आइए किसी नागरिक के संवैधानिक अधिकारों के लिए कुछ सम्मान दिखाएं और कानून को अपना काम करने दें।'

 

तापसी पन्नू ने भी किया था ट्वीट

तापसी पन्नू ने भी लक्ष्मी मान्चू के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मैं सुशांत को पर्सनली नहीं जानती थी और न ही मैं रिया को जानती हूं, लेकिन मैं यह जानती हूं कि एक इंसान होने के नाते अदालत को धता बताकर इस तरह किसी को दोषी ठहराना सही नहीं है। कानून पर भरोसा कीजिए। अपनी पवित्रता और मृतक की पवित्रता के लिए ही सही।' 

 

सुशांत केस में जांच कर रही 3 एजेंसी

सुशांत केस में कई एजेंसी जांच कर रही हैं। इनमें सीबीआई, ईडी और एनसीबी शामिल हैं। मालूम हो कि सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित घर मृत अवस्था में मिल थे। इस मामले में मुंबई पुलिस जांच कर रही थी और इसमें मोड़ तब आया जब सुशांत के पिता के के सिंह ने पटना में रिया सहित 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। उन्होंने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया था।

Share this article
click me!