
मुंबई. कोरोना वायरस के चलते इन दिनों लोग घर में कैद हैं। रविवार को सरकार ने देश के लोगों से घर में ही रहने की अपील की है। इस दिन वायरस पर कंट्रोल पाने के लिए मोदी सरकार ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है। पिछले साल 2019 नवंबर से सीएए और एनआरसी को लेकर शाहीन बाग में महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में स्वरा भास्कर ने लोगों से सड़कें खाली कर देनें की अपील की है।
स्वरा भास्कर ने शेयर कर वीडियो की अपील
स्वरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि कैसे अपने आपको आइसोलेट करने से इस वायरस को रोका जा सकता है। स्वरा ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'हम संविधान को सर्वोपरि मानते हैं और संविधान की वैल्यूज को लेकर कमिटेड हैं। हालांकि, ये एक ऐसा समय है जब ग्लोबल महामारी कोरोना वायरस भारत में भी तेजी से पैर पसारने की कोशिश कर रहा है। एकांत, आइसोलेशन और सोशल डिस्टेंस जैसी चीजों के द्वारा ही इस वायरस की स्पीड को बढ़ने से रोका जा सकता है।'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'देश के नागरिक होने के चलते ये हमारी ड्यूटी है कि हम एकांत में समय बिताएं, घर पर रहें और भीड़-भाड़ ना फैलाएं। मेरी शाहीन बाग की शानदार दादियों और सभी बहादुर महिलाएं और देशभर में प्रदर्शन कर रहे लोगों से अपील है कि वे खड़े हों, सड़कों को छोड़ें और अपने आपको एकांत में ज्यादा से ज्यादा रखने की कोशिश करें। मैं एक साथी के तौर पर आप सभी से इस बात की अपील कर रही हूं।'
बेबाकी एक्ट्रेस ने रखी थी नागरिकता कानून पर राय
गौरतलब है कि सीएए-एनआरसी और केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ स्वरा भास्कर खुल कर बोलती आई हैं। अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो वे फिल्म 'शीर कोरमा' में काम कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ शबाना आजमी और दिव्या दत्ता नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है।