Dobaaraa के ट्रेलर में दिखा तापसी पन्नू का ज़बरदस्त अंदाज़, अनुराग कश्यप की थ्रिलर मूवी का इंतज़ार हुआ मुश्किल

Published : Jul 27, 2022, 10:28 PM ISTUpdated : Jul 27, 2022, 10:56 PM IST
Dobaaraa के ट्रेलर में दिखा तापसी पन्नू का ज़बरदस्त अंदाज़, अनुराग कश्यप की थ्रिलर मूवी का इंतज़ार हुआ मुश्किल

सार

मनमर्जियां और सांड की आंख  के बाद फिल्म  मेकर अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap ) के साथ मूवी दोबारा ( Dobaaraa) तापसी पन्नू की तीसरी फिल्म है। इसको लेकर अनुराग और तापसी पन्नू में ज़बरदस्त उत्साह है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Taapsee Pannu starrer timeless thriller Dobara Trailer released  : तापसी पन्नू इन दिनों सुर्खियों बटोर रही हैं । एक्ट्रेस मौजूदा समय में अपनी अपकमिंग फिल्म दोबारा ( Dobaaraa ) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म शाबाश मिठू ( Shabaash Mithu) की सफलता के आधार पर अपनी अगली फिल्म के लिए तैयार है।

अनुराग कश्यप के साथ तीसरी फिल्म

मनमर्जियां और सांड की आंख ( Manmarziyaan and Saand Ki Aankh) के बाद फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap ) के साथ मूवी दोबारा ( Dobaaraa) तापसी पन्नू के साथ उनकी तीसरी फिल्म है। इस फिल्म को नए जमाने की थ्रिलर बताया जा रहा है। आज यानि 27 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर आउट हो गया है। इसे देखकर फैंस को इंतज़ार करना मुश्किल हो गया है। फिल्म मेकर्स को इस फिल्म से बहुत उम्मीद है। फिल्म के ऐलान के बाद  तापसी फिर से अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap) के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित है।

टाइम-ट्रैवल कॉन्सेप्ट से बढ़ी दर्शकों की उत्सुकता

ये अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनने वाली मर्डर म‍िस्‍ट्री थ्र‍िलर है, इसमें दर्शकों को टाइम-ट्रैवल का साइंस भी दिखाया गया है, इससे इस मूवी में एक अलग ही कॉन्‍सेप्‍ट दिखाई देगा। 

यूट्यूब पर रिलीज़ हुए ट्रेलर  
डायरेक्टर अनुराग कश्‍यप को थ्रिलर मूवी की मेकिंग में विशेषज्ञता हासिल है।  अनुराग की नई मूवी में कहानी सस्पेंस के साथ आगे बढ़ती है। अनुराग एक बार फिर थ्र‍िलर के रूप में ‘दोबारा’ (Do Baaraa) मूवी लेकर आ रहे हैं।   तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और पवेल गुलाटी (Pavail Gulati) इस फिल्‍म में प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे। आज यानि 27 जुलाई को बालाजी मोशन प‍िक्‍चर्स ( Balaji Motion Pictures) ने इस फिल्‍म का ट्रेलर अपने आधिकारिक यूट्यूब पर र‍िलीज क‍िया है। अनुराग कश्‍यप की ये मूवी लंदन फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल, फान्‍टेस‍िया फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में प्रदर्शित की जा चुकी है। 

ये भी पढ़ें...

अपने ही रिसेप्शन में नकाब में दिखी ए आर रहमान की बेटी, लोग बोले- जब दिखना एक जैसा ही है तो फोटो का क्या फायदा?

आर्यन के साथ रातभर जेल में ही रुके थे शाहरुख़ खान, इमोशनल होकर कहा था- NCB ने मेरे बेटे को शैतान बना दिया

शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन ने NCB पर लगाए थे गंभीर आरोप, कस्टडी के दौरान पूछे थे ऐसे कड़वे सवाल

शादी के 12 महीने बाद मां बनी 'हंगामा 2' की हीरोइन, बेटी की फोटो शेयर कर बताया पिछले कुछ दिन कैसे रहे?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!
'खुशकिस्मत हूं कि भले मेरी दोनों शादियां टूटीं...', 60 की उम्र में फिर GF पाकर क्या बोले आमिर खान